view all

दिल्ली मैराथन: किरूई और अयाना जीतने के मुख्य दावेदार

तमाम विवादों के बाद रविवार को आयोजित हो रही है एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन

Bhasha

पुरूष मैराथन में विश्व चैम्पियन जेफ्री किरूई और महिलाओ की विश्व रिकार्डधारी अल्माज अयाना रविवार को होने वाले एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन के पुरूष और महिला वर्ग में जीत के मुख्य दावेदार होंगे.

दुनिया और भारत के सर्वश्रेष्ठ धावक 2,84,000 अमेरिकी डॉलर पुरस्कार राशि वाली इस हाफ मैराथन में किस्मत आजमाएंगे. हाफ मैराथन से एक दिन पहले भारतीय एथलीट ने उम्मीद जताई कि वे अपना सर्वश्रेष्ठ करेंगे. गत वर्ष एक घंटे चार मिनट और 37 सेकेन्ड के समय के साथ भारतीय धावकों में प्रथम रहे जी लक्ष्मणन ने कहा, ‘यह ऐसी मैराथन है, जिसमें मैं बार बार आना चाहूंगा. मैं यहां तीसरी बार आया हूं और इस बार अपने समय में सुधार करना चाहूंगा।.’ लक्ष्मणन को नितेन्द्र सिंह रावत और कालिदास हिरावे से चुनौती मिले सकती है. रावत ने 2016 में मुंबई मैराथन जीती थी. वह 2015 में दिल्ली हाफ मैराथन के चैंपियन रह चुके हैं.


भारतीय महिला धावकों में मुख्य मुकाबला स्वाति गाधावे, सुधा सिंह, पायल चौधरी और एल सुरैया के बीच होने की उम्मीद है.

भारतीय चिकित्सा संघ ने प्रदूषण के कारण मैराथन को लेकर स्वास्थ्य संबंधी चिंताएं जताई हैं.

दिल्ली में रविवार को आयोजित होने वाले एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन (एडीएचएम) को देखते हुए यातायात पर प्रतिबंध लगाये जायेंगे. हाफ मैराथन के चलते दिल्ली के 12 मार्ग बाधित रहेंगे.

संयुक्त पुलिस आयुक्त (यातायात) गरिमा भटनागर ने कहा कि ये प्रतिबंध रविवार सुबह छह बजे से दोपहर साढ़े 11 बजे तक भीष्म पितामह मार्ग, रफी अहमद किदवई मार्ग, लोधी रोड, मथुरा रोड, संसद मार्ग, सुब्रमण्यम भारती मार्ग, सी-हेक्सागॉन इंडिया गेट, जनपथ, राजपथ और विंडसर प्लेस समेत कई मार्गों पर प्रतिबंध लगाये जायेंगे.

हाफ मैराथन में हिस्सा ले रहे प्रतिभागी जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में एकत्रित होंगे.