view all

महिला विश्‍व चैंपियन‍शिप: मैरीकॉम की अगुआई में उतरेगी युवा और अनुभव की मिश्रित टीम

2006 के बाद पहली बार भारत ने होगी महिला विश्‍व चैंपियनशिप

FP Staff


पांच बार की विश्‍व चैंपियन एससी मैरीकॉम  15 से 24 नवंबर होने वाली एआईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियन‍शिप में 10 सदस्यीय भारतीय टीम की अगुआई करेंगी. 2006 के बाद पहली बार भारत में होने वाली विश्‍व चैंपियनशिप के लिए

शुक्रवार को भारतीय टीम की घोषणा की गई. मैरीकॉम (48 किग्रा) के अलावा पिंकी जांगड़ा (51 किग्रा), मनीषा (54 किग्रा), सोनिया (57 किग्रा), एल सरिता देवी (60 किग्रा), सिमरनजीत कौर (64 किग्रा), लवलिना बोरगोहेन (69 किग्रा), साविटी बूरा (75 किग्रा), भाग्यवती काचरी (81 किग्रा) और सीमा पूनिया (81 किग्रा से अधिक) को भी टीम में शामिल किया गया है.

मैरीकॉ, लवलिना, सरिता, भाग्यवती और सिमरनजीत ने पोलैंड में 13वीं अंतरराष्ट्रीय सिलेसियन मुक्केबाजी चैंपियनशिप और तुर्की में 32वीं अहमत कोमर्ट टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन के आधार पर टीम में जगह बनाई.

मैरी ने इस महीने हुई पोलैंड में गोल्‍ड मेडल जीता था, जबकि लवलिना और पांच बार की एशियाई और पूर्व विश्च चैम्पियन सरिता ने अपने वर्गों में ब्रॉन्‍ज मेडल हासिल किए थे.इसी तरह सिमरन ने तुर्की में भाग्यवती के साथ गोल्‍ड मेडल जीता था. भाग्यवती को बेस्‍ट बॉक्‍सर भी चुना गया था. वहीं मुक्केबाजों को शुक्रवार को हुए ट्रायल के आधार पर चुना गया था.