view all

क्रिकेट मैच जल्दी खत्म हो गया तो कहां पहुंच गए राहुल द्रविड़

भारतीय हॉकी टीम से मिलने पहुंचे क्रिकेट टीम के कोच द्रविड़, बुधवार से चार देशों का हॉकी टूर्नामेंट न्यूजीलैंड में

FP Staff

भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम इस वक्त न्यूजीलैंड में हैं. यहां अंडर 19 वर्ल्ड कप चल रहा है. कोच राहुल द्रविड़ की टीम इंडिया ने पहला मैच ऑस्ट्रेलिया से जीता था. दूसरा मैच पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ मंगलवार को खेला गया. यह मैच भी टीम इंडिया ने जीता. पापुआ न्यू गिनी की टीम महज 21.5 ओवर में 64 पर आउट हो गई. भारत ने आठ ओवर में टारगेट पा लिया. यानी 30 ओवर से भी कम का मैच हुआ.

अब मैच जल्दी खत्म हो गया, तो राहुल द्रविड़ क्या करते. उन्होंने फैसला किया आठ किलोमीटर दूर जाने का. क्रिकेट टीम इस वक्त माउंट मॉनगानुई में है. इससे आठ किलोमीटर दूर टॉरंगा में हॉकी टीम प्रैक्टिस कर रही थी. हॉकी टीम बुधवार से शुरू हो रहे चार देशों के टूर्नामेंट के लिए यहां है. द्रविड़ ने सीधे होटल जाने के बजाय हॉकी टीम से मिलने का फैसला किया और पहुंच गए हॉकी ग्राउंड पर.


हॉकी टीम के गोलकीपर और ओलिंपिक में टीम की कप्तानी कर चुके श्रीजेश ने ट्विटर पर राहुल द्रविड़ के साथ फोटो साझा किया है. ट्विटर पर उन्होंने लिखा है क्रिकेट के लेजेंड से हमें बहुत हौसला मिला. वो इतने विनम्र हैं कि हॉकी को सपोर्ट करने हमसे मिलने आ गए... शुक्रिया राहुल भाई.

दिलचस्प है कि खुद राहुल द्रविड़ बेंगलुरु के ऐसे स्कूल से हैं, जहां से कई हॉकी खिलाड़ी निकले हैं. अनिल एल्ड्रिन और संदीप सोमेश जैसे हॉकी खिलाड़ी राहुल द्रविड़ के साथ स्कूल में थे. खुद द्रविड़ भी शौकिया हॉकी खेलते थे. हालांकि उनका रुझान क्रिकेट की तरफ था. लेकिन वो हॉकी सहित तमाम खेलों को पसंद करते हैं. शायद यही वजह है कि उन्होंने वर्ल्ड कप के बीच भी हॉकी टीम के लिए वक्त निकाल लिया.

भारतीय हॉकी टीम बुधवार को जापान के खलाफ अपना पहला मुकाबला खेलने वाली है. चार दिन से न्यूजीलैंड के शहर में टीम अभ्यास कर रही है. भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला सुबह सवा दस बजे से होगा.