view all

अब कोई भी किसी को भी हरा सकता है- किदांबी श्रीकांत

प्रेंच ओपन जीतने के बाद भारत लौटे बैडमिंटन खिलाड़ी के श्रीकांत

FP Staff

फ्रेंच ओपन जीतकर भारतीय शटलर किदांबी श्रीकांत अब वापस लौट आए हैं. वतन वापसी के बाद श्रीकांत का कहना है कि अब पुरुष बैडमिंटन में किसी भी खिलाड़ी का दबदबा नहीं बचा है और कोई भी किसी को भी हरा सकता है. पिछले 5 महीने में 4 सुपर सीरीज खिताब जीतने वाले भारत के टॉप शटलर किदांबी श्रीकांत ने कहा है कि अब बैडमिंटन की दुनिया में लिन डैन और ली चोंग वी जैसे शटलरों के वर्चस्व के दिन खत्म हो गए हैं. श्रीकांत ने बीते दो सप्ताह में डेनमार्क ओपन और फ्रेंच ओपन का खिताब अपने नाम किया है. एक साल में चार सुपर सीरीज खिताब जीतने वाले श्रीकांत भारत के पहले और दुनिया के चौथे ऐसे शटलर हैं, जिन्होंने एक कैलेंडर वर्ष में 4 सुपरसी रीज टाइटल्स अपने नाम किए हैं. श्रीकांत ने कहा कि इन दिनों सिर्फ वह ही नहीं बल्कि और भी कई खिलाड़ी टॉप टूर्नामेंट के खिताब जीतने की काबिलीयत रखते हैं.

श्रीकांत ने कहा, 'मेरे ख्याल से बैडमिंटन की दुनिया में पिछले काफी समय से ली चोंग (मलयेशिया) और लिन डैन (चीन) का लंबे समय तक दबदबा रहा है. लेकिन अब यह अधिक चैलेंजिंग हो गया है. मैं, विक्टर (एक्सेलसन) डेनमार्क के और कई दूसरे भारतीय खिलाड़ी अब टूर्नामेंट जीत रहे हैं. तो अब इसमें बड़ी चुनौती है और खेल के लिहाज से यह बेहतर होता है, जब आपके पास कई चैंपियन खिलाड़ी हों.'