view all

हॉकी के बर्खास्त कोच रोलंट ओल्टमंस की भारत वापसी

मध्य प्रदेश सरकार ने साल 2021 तक ओल्टमंस को हॉकी का सरकारी सलाहकार नियुक्त किया

FP Staff

भारतीय हॉकी के भविष्य की दशा और दिशा को निर्धारित करने में नाकाम रहने के आरोपों के साथ हॉकी इंडिया ने करीब दो महीने पहले ही डच कोच रोलंट ओल्टमंस को बर्खास्त किया था. एक लंबी-चौड़ी मीटिंग के बाद यह फैसला किया गया था कि ओल्टमंस के पास भारतीय हॉकी के लिए अब कोई विजन नहीं बचा है.

हॉकी इंडिया से निकाले गए ओल्टमंस में मध्य प्रदेश सरकार को काफी संभावनाएं नजर आई हैं लिहाजा अब उन्हें मध्य प्रदेश सरकार ने भोपाल और ग्वालियर समेत, सूबे के तमाम हॉकी सेंटर्स का विकास करने के लिए सलाहकार निय़ुक्त कर दिया है.


समाचार पत्र इंडियन एक्सप्रैस की खबर के मुताबिक इस मीहने की दो तारीख से अपना नया कार्यभार संभालने वाले ओल्टमंस के मध्यप्रदेश सरकार के साथ यह करार एक जनवरी 2021 तक का होगा.

इस नई भूमिका के बारे में ओल्टमंस ने समाचार पत्र को बताया है कि वह सूबे के खेल निदेशक और खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के साथ अपने अनुभव का साझा करके मध्य प्रदेश की हॉकी अकेडमियों के हालात में सुधार लाने की का काम करेंगे.

ओल्टमंस साल 2013 में हॉकी के  बतौर हाइ फरफॉर्मेंस डायरेक्टर भारत आए थे. जिसके बाद साल 2015 में उन्हें टीम इंडिया का चीफ कोच भी नियुक्त किया गया था. करीब दो साल के उनके कार्यकाल के बाद इसी साल सितंबर में हॉकी इंडिया ने उन्हें बर्खास्त कर दिया था.