view all

सुपर सीरीज में जीत के बाद बाजार के भी चहेते बने श्रीकांत

कई कंपनियां श्रीकांत के साथ करार करने के लिए बेकरार!

FP Staff

बैडमिंट के लगातार दो खिताब जीतने वाले भारत के शटलर किदांबी श्रीकांत के शानदार शो का असर अब उनकी मार्केट वेल्यू पर भी दिख रहा है.  खबरों के मुताबिक तीन बड़ी कंपनियां अब उन्हें अपना ब्रांड एंबेसडर बनाने की तैयारी कर रही हैं.

अभी तक भारत का बैडमिंटन सिर्फ सायना नेहवाल और सिंधु तक सीमित था. लेकिन किदांबी श्रीकांत के रुप में भारत को नया सितारा मिल गया. इस सितारे की चमक बाजार में भी दिखने लगी है.


समाचार पत्र द टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक बैडमिंटन  के कोर्ट में श्रीकांत की कामयाबियों के बाद कई कंपनियां,श्रीकांत का मैनेजमेंट संभालने वाली कंपनी बेसलाइन वेनच्योर से बात करना शुरू कर चुकी है. इस कंपनी  के अधिकारी के मुताबिक एक टॉप टायर कंपनी ने उनसे संपर्क किया है. साथ ही एक और ड्रिंक्स कंपनी भी उनको अपने ब्रांड का चेहरा बनाना चाहती हैं. तीन साल के समय के लिए होने वाली इस डील के 3 करोड़ रुपए तक के होने की उम्मीद है.

ऑस्ट्रेलियन सुपर सीरीज के फाइनल में चेन लोंग से जीत के कुछ समय बाद ही एक बड़ी डिजिटल कंपनी ने उनके एजेंट से बातचीत करना शुरू कर दिया. यह डील शुरुआती दौर में है. डिजिटल कंपनी के साथ यह करार लगभग 2.5 करोड़ रूपए में होगा. बेसलाइन वेनच्योर के को-फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर तुहीन मिश्रा ने कहा ‘यह सारी डील जल्द ही फाइनल हो जाएंगी.