view all

शूटिंग टूर्नामेंट की मंजूरी रद्द करने पर खेल मंत्री राठौड़ पर भड़के जसपाल राणा

कर्णी सिंह शूटिंग रेंज की प्रशासक ने एक नवंबर से होने वाली नॉर्थ जोन चैंपियनशिप को किया स्थगित

FP Staff

प्रधानमंत्री मोदी एक ओर जहां  खेलों को बढ़ावा देने के लिए पूरे देश में खेलों के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश में जुटे हैं, वहीं दूसरी ओर खेलों को संचालित करने वाली स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया की लालफीताशाही के फरमान उसमें पलीता लगाते दिख रहे है. ताजा वाकया जूनियर लेवल के तमाम शूटर्स को परखने के लिए नॉर्थ जोन शूटिंग चैंपियनशिप से जुड़ा हुआ है.

दिल्ली में एक से नौ नवंबर तक इस टूर्नामेंट का आयोजन होना था जिसमें 400 निशानेबाजों को भागीदारी करनी थी. तय वक्त पर इसके आयोजकों ने तुगलकाबाद स्थित कर्णी सिंह शूटिंग रेंज के किराए के लिए 10 लाख रुपए भी जमा कर दिए थे, लेकिन इस वेन्यू की प्रशासनिक अधिकारी ने आखिरी वक्त पर इसकी मंजूरी देने से मना कर दिया है. अधिकारी की ओर से इस टूर्नामेंट को अगले साल जनवरी तक के लिए स्थगित कर दिया है.


सरकारी अधिकारी के इस फरमान से पूर्व निशानेबाज और भारतीय जूनियर नेशनल कोच जसपाल राणा बेहद नाराज हैं और उन्होंने अपना गुस्सा खेल मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ पर उतारा है. राणा ने ट्वीट कर तंज किया,'एक एथलीट के खेलमंत्री बनने के बाद उनसे बेहद उम्मीदें थी, शुक्रिया खेल मंत्री जी'

इस टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले निशानेबाजों का चयन नेशनल्स के लिए भी होता है. पिस्टल, रायफल और शॉटगन के इन निशानेबाजों से ही भविष्य के चैंपियन मिलने की उम्मीद होती है. 400 जूनियर शूटर्स इसके लिए अपनी बुकिंग कर चुके हैं और और ऐसे में इसका स्थगित होना निश्चित तौर पर चिंताजनक बात है.

शूटिंग रेंज की प्रशासक ने अपनी चिट्ठी में इस टूर्नामेंट को स्थगित करने वजह 'टेक्निकल' बताई है. ऐसे में राणा ने सवाल उठाया है कि जब मौजूदा वक्त में रेंज पर आईएसएसएफ वर्ल्डकप आयोजित कराया जा रहा तो फिर एक हफ्ते बाद उस पर नॉर्थ जोन चैंपियनशिप क्यों नहीं कराई जा सकती.