view all

अभिनव बिंद्रा ने खेल मंत्रालय की टीओपी समिति से दिया इस्तीफा

पूर्व निशानेबाज बिंद्रा ने ट्वीट कर अपना इस्तीफा जारी कर इस बारे में जानकारी दी

FP Staff

पूर्व भारतीय निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने खेल मंत्रालय की टारगेट ओलिंपिक समिति (टीओपी) से शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया. बिंद्रा को जनवरी में टीओपी समिति का चैयरमैन बनाया गया था. इससे पहले पहलवान सुशील कुमार और मुक्केबाज मैरी कॉम ने भी राष्ट्रीय पर्यवेक्षक पद से इस्तीफा दिया था.

बिंद्रा ने ट्विटर पर इसके बारे जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट में एक लेटर जारी किया. बिंद्रा अब अपने निजी प्रोजेक्ट्स पर काम करना चाहते हैं इसलिए उन्होंने यह फैसला किया है. अभिनव बिंद्रा टारगेटिंग परफॉर्मेस सेंटर का भारत में विस्तार करेंगे.

बिंद्रा ने ट्वीट किया, "नया साल कुछ नए काम लेकर आ रहा है. हम पूरे भारत में अभिनव बिंद्रा सेंटर के विस्तार और उन्हें खिलाड़ियों की पहुंच तक लाने पर ध्यान दे रहे हैं. मैं सरकारी पद- निशानेबाजी के निरीक्षक और टीओपी स्कीम के चेयरमैन पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे रहा हूं."

बिंद्रा ने खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को पत्र लिख कहा, 'मुझे लगता है कि ये पद हितों के टकराव का मुद्दा हो सकता है क्योंकि इन केंद्रों पर ज्यादा खिलाड़ी प्रशिक्षण लेंगे.'