view all

इस टीम के लिए धड़कता है सचिन का दिल, फिर भी छोड़ा साथ

सचिन को अधिकतर मैचों के दौरान टीम की हौसलाअफजाई करते हुए देखा जा सकता था

Bhasha

इंडियन सुपर लीग के नए सत्र की शुरुआत से पहले केरल ब्लास्टर्स टीम में अपनी हिस्सेदारी बेचने के बाद महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने रविवार को कहा कि उनके दिल का एक हिस्सा हमेशा इस फुटबॉल फ्रेंचाइजी के लिए धड़कता है.

तेंदुलकर हमेशा से ब्लास्टर्स टीम के ढांचे का अहम हिस्सा रहे हैं और उन्हें अधिकतर मैचों के दौरान टीम की हौसलाअफजाई करते हुए देखा जा सकता था.


तेंदुलकर ने बयान में कहा, ‘पांचवें साल में यह महत्वपूर्ण है कि क्लब अगले पांच साल और इसके बाद के लिए आधारशिला तैयार करे. साथ ही यह मेरे लिए समय था कि मैं अपनी भूमिका पर विचार करूं. इस पर विचार करने और टीम के साथ बात करने के बाद मैंने सह प्रमोटर के रूप में केरल ब्लास्टर्स के साथ अपने जुड़ाव से बाहर निकलने का फैसला किया है.’ तेंदुलकर 2014 में शुरुआत से ही इस फ्रेंचाइजी के साथ जुड़े हुए थे.

उन्होंने कहा, 'मुझे पूरा भरोसा है कि केरल टीम अच्छी फॉर्म में है और भविष्य में सफलता के नए आयाम रचेगी. फैंस का इस टीम को समर्थन  है. मुझे इस टीम पर गर्व है और मेरा दिल हमेशा इस टीम के लिए धड़केगा. पिछले 4 साल के दौरान यह फुटबॉल क्लब मेरे जीवम का अहम हिस्सा रहा. फैंस ने काफी साथ दिया.'