view all

क्या इस कश्मीरी बच्ची का राजनाथ सिंह को गले लगाना नए रिश्तों का संकेत है!

श्रीनगर में 9 साल की किक बॉक्सिंग एथलीट तजामुल का गृह मंत्री राजनाथ सिंह से गले मिलने का वीडियो हुआ वायरल

FP Staff

करीब दो साल पहले किक बॉक्सिंग में कमयाबी के झंडे गाढ़ने वाली कश्मीर की महज 9 साल की एथलीट तजामुल इस्लाम एक बार फिर से चर्चा में हैं. इस बार तजामुल देशे के गृह मंत्री राजनाथ सिंह को गले लगाने को लेकर खबरों आई हैं.

दरअसल श्रीनर दौरे पर गए राजनाथ सिंह को गुरुवार को तजामुल ने एक फंक्शन के दौरान गले लगा लिया. इस फंक्शन में असाधारण प्रतिभा की धनी इस खिलाड़ी को उसकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया.


तजामुल ने सम्मानित किए जाने के दौरान दूसरे लोगों से हाथ मिलाने के बाद जब सिंह के पास गयी तो उसने उन्हें गले लगाकर चौंका दिया और यह देखकर वहां मौजूद लोगों के चेहरे पर मुस्कुराहट ला दी.

राजनाथ सिंह वहां महबूबा और प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह के साथ मौजूद थे.

तजामुल के गृह मंत्री से गले मिलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

सूबे की सीएम महबूबा ने बाद में ट्विटर पर लिखा, ‘ हमारे बच्चों की सहजता देखना एक सुखद एहसास है। तजामुल को शुभकामनाएं.’

अलगाववाद की आग में झुलस रहे कश्मीर की एक 9 साल की बच्ची का देश के गृह मंत्री को गले लगाने अपने आप में बेहद अनौखा है. एक ओर जहां घाटी में छात्राएं भा पत्थरबाजों की जमात में शामिल होती दिख रही है वहीं तजामुल का यह प्यार कश्मीर की लिए एक नई दास्तान की इबारत लिखता हुआ दिखाई देता है.