view all

प्रतिबंध समाप्ति के बाद फिर संयुक्त राष्ट्र सद्भावना दूत बनेंगी शारापोवा

शारापोवा पर प्रतिबंधित दवा के सेवन के कारण लगी पाबंदी अगले साल अप्रैल में समाप्त हो जाएगी.

Arun Tiwari , IANS

संयुक्त राष्ट्र : रूस लॉन टेनिस की स्टार खिलाड़ी मारिया शारापोवा के प्रशंसकों के लिए खुशी की खबर आई है. मारिया खुद पर लगा प्रतिबंध समाप्त होने के बाद एक बार फिर संयुक्त राष्ट्र की सद्भावना दूत के रूप में नजर आएंगी.

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र ने अपने एक बयान में यह जानकारी दी है. शारापोवा पर प्रतिबंधित दवा के सेवन के कारण लगी पाबंदी अगले साल अप्रैल में समाप्त हो जाएगी.


संयुक्त राष्ट्र ने अपने बयान में कहा है कि शारापोवा के साथ तय समय पर उनकी भूमिका के बारे में चर्चा का इंतजार कर रहा है.

शारापोवा ने बीते मार्च में स्वीकार किया था कि उन्होंने आस्ट्रेलियन ओपन के दौरान 'मेल्डोनियम' दवा का सेवन किया था. इस दवा को विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) द्वारा प्रतिबंधित दवा की सूची में शामिल किया गया था.

एक जांच ट्रिब्यूनल द्वारा शारापोवा पर दो साल का प्रतिबंध लगाया गया था. हालांकि, शारापोवा की ओर से अपील के बाद प्रतिबंध की समय सीमा को दो साल के घटाकर 15 माह कर दी गई थी.