view all

विश्‍व चैंपियन मैरी कॉम को सम्मानित करेगी मणिपुर सरकार

मणिपुर सरकार ने मुक्‍केबाज मैरी कॉम के सम्मानित करने का फैसला किया है. मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने इस बात का ऐलान किया है.

FP Staff

हाल ही में मुक्केबाज मैरी कॉम ने विश्व चैंपियनशिप जीतकर कारनामा कर दिया. जिसके बाद मणिपुर सरकार ने मुक्‍केबाज मैरी कॉम के सम्मानित करने का फैसला किया है. मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने इस बात का ऐलान किया है.

भारत की सबसे अनुभवी मुक्‍केबाज मैरी कॉम ने सबकी उम्‍मीदों को पूरा करते हुए विश्‍व चैंपियनशिप में इतिहास रच दिया है. मैरी ने खिताबी मुकाबले में यूक्रेन की हेना ओखोटा को 5-0 से हराकर करियर का छठा गोल्‍ड मेडल जीता. जिसके बाद अब उनके शानदार करियर की अभूतपूर्व उपलब्धियों के लिए उनको सम्मानित किया जाएगा. सीएम बीरेन सिंह ने कहा कि मैरी कॉम ने देश और राज्य का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है.


रिकॉर्ड की बराबरी

मैरी कॉम ने यह ओवरऑल 7वां मेडल अपने नाम किया है. इसी के साथ उन्‍होंने केटी टेलर को पीछे छोड़ने के साथ ही क्‍यूबा के फेलिक्‍स सैवॉन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. टेलर ने पांच बार विश्‍व चैंपियनशिप में गोल्‍ड मेडल जीता है. वहीं सैवॉन के नाम इस चैंपियनशिप में छह गोल्‍ड मेडल है. भारत की यह दिग्‍गज मुक्‍केबाज विश्‍व चैंपियनशिप में सबसे सफल मुक्‍केबाज भी बन गई हैं.

48 किग्रा के खिताबी मुकाबले में जैसे ही मैरी रिंग में उतरी. हर किसी को पूरी विश्‍वास था कि वो छठीं बार गोल्‍डन पंच लगाने में सफल रहेगी और 9 मिनट के बाद जब रैफरी ने ब्‍ल्यू कॉर्नर का हाथ उठाया तो वह एक विश्‍व चैंपियन मैरी कॉम थी.

कैटी टेलर 2006 से 2014 तक गोल्‍ड और 2016 विश्‍व चैंपियनशिप में ब्रॉन्‍ज मेडल जीता था. पुरुष वर्ग में क्यूबाई मुक्केबाज वर्ल्ड चैंपियनशिप के इतिहास में सबसे कामयाब है. सैवॉन ने तीन ओलिंपिक गोल्ड भी जीते हैं. उसके अलावा वर्ल्ड चैंपियनशिप के हैवीवेट वर्ग में 1986 से 1989 के बीच छह गोल्ड और एक सिल्वर जीते थे.