view all

आईएसएल: सम्मान के लिए खेलेगी एफसी पुणे

आईएसएल में अपने आखिरी मैच में कोलकाता से भिड़ेगा पुणे

FP Staff

हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है. आज टूर्नामेंट में एफसी पुणे सिटी अपना आखिरी लीग मैच एटलेटिको दे कोलकाता के खिलाफ खेलेगी.

पुणे और कोलकाता दोनों को इस मैच के नतीजे से कुछ फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि एक तरफ जहां कोलकाता पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुका है, वहीं पुणे सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी है. ऐसे में उसके पास कुछ भी खोने को नहीं है.


पुणे की टीम 13 मैचों में 15 अंक लेकर आठ टीमों की प्वाइंट टेबल में छठे नंबर पर है. यही कारण है कि टीम के कोच अपनी टीम के प्रदर्शन से काफी नाराज हैं. 4 मैचों के बैन के कारण वह अपनी टीम के साथ शुरुआत में नहीं जुड़ पाये थे लेकिन जब वह टीम में लौटे तब भी टीम के प्रदर्शन में सुधार नहीं हुआ. यह लगातार तीसरा साल है, जब पुणे सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई.

दूसरी ओर कोलकाता ने लगातार तीसरे साल सेमीफाइनल में जगह बनाई है और ऐसा करने वाली यह पहली टीम बन गई है. नए कोच जोस मोलिना ने साबित किया है कि वह हाबास की ही तरह सफल कोच हैं और अब उनका मकसद टीम को एक कदम और आगे ले जाना है.

कोलकाता ने भले ही प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया हो लेकिन घर में उसका प्रदर्शन इस सीजन में अच्छा नहीं रहा है. उसने घर में इस सीजन में सिर्फ सात अंक जुटाए हैं जबकि 2015 में उसने घर में 12 और 2014 में 10 अंक जुटाए थे.