view all

आईएसएल 2018-19: मुंबई सिटी एफसी को मिली सत्र की पहली जीत

मुंबई के लिए मोदोऊ सोऊगोऊ और राफेल बास्टोस ने गोल किया

FP Staff

मुंबई सिटी एफसी ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईएसएल) में अपनी चिर प्रतिद्वंद्वी एफसी पुणे सिटी को 2-0 से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है. तीन मैचों में मुंबई की यह पहली जीत है और वह तीन अंक के साथ छठे स्थान पर चल रही है. वहीं पुणे दो मैचों के एक अंक के साथ नवें स्थान पर चल रही है. मुंबई के लिए मोदोऊ सोऊगोऊ ने 25वें मिनट में और राफेल बास्टोस ने 45वें मिनट में पेनल्टी को गोल में बदला.


हालांकि मुकाबले की शुरुआत पुणे ने आक्रामक तरीके से की. पुणे के कप्तान अल्फारो ने शुरुआती मिनट में ही मुंबई पर अटैक पर किया और हैडर लगाया, लेकिन यहां गेंद पोस्ट से बाहर चली गई थी, लेकिन पुणे के इस असफल प्रयास के कारण मुंबई पर जरूर दबाव बढ़ गया था और छठें मिनट में मुंबई के कप्तान पाउलो ने स्कोर करने की एक असफल कोशिश की. दोनों टीमों के बीच मुकाबला शुरुआती समय से ही आक्रामक रहा और इसी कारण नवें मिनट में पुणे के कुरियन को येलो कार्ड दिखा दिया गया. हालांकि इसके बाद पुणे के आक्रामक रवैये में धीरे धीरे कमी आने लगी, जिसका फायदा मुंबई के उठाया और 25वें मिनट में पहला गोल दागकर पुणे पर दबाव बना दिया. इस गोल के तीन मिनट बाद हालांकि मुंबई के पास अपनी बढ़त को दुगुना करने का सुनहरा मौका था, लेकिन पुणे की गोलकीपर ने इस्सोको के शॉट को रोक दिया. मुंबई को 45वें मिनट में पेनल्टी मिली, जिसका फायदा उठाते हुए बास्तोस ने गोल में बदला. दूसरे हाफ में मुंबई ने बस गेंद को अपने पास ज्यादा से ज्यादा समय तक अपने पास रखने की कोशिश की और लगभग सफल भी रहे.