view all

क्रिकेटर ने मुंबई अंधेरी स्टेशन में घुसाई कार, गिरफ्तार

हरमीत के खिलाफ रेलवे एक्ट का मामला दर्ज किया गया है.

FP Staff

28 साल के पूर्व अंडर-19 क्रिकेटर हरमीत सिंह के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. हरमीत सोमवार को सुबह तकरीबन 7:20 बजे अपनी ह्यूंडई सेडान लेकर मुंबई के अंधेरी स्टेशन के प्लेटफॉर्म नं. 1 पर चढ़ गए.

रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स के अधिकारी ने बताया कि रणजी क्रिकेट खिलाड़ी हरमीत सिंह ने सुबह लगभग सात बजकर 20 मिनट पर सबसे व्यस्त स्टेशनों में से एक के प्लेटफार्म नंबर एक पर अपनी कार चढ़ा दी.


सुबह-सुबह इस घटना से स्टेशन पर अफरातफरी मच गई.

अंधेरी आरपीएफ ने बताया कि, स्टेशन पर चल रहे कंस्ट्रक्शन के लिए कच्चा माल लाने के लिए रास्ता बनाया गया है, लगता है सिंह इसी रास्ते से अंदर आ गए.

पुलिस ने बताया, ‘रियल एस्टेट बिजनेसमैन हरमीत सिंह पंजाब के हैं और मुंबी के मलाड में रहते हैं. ऐसा लगता है कि वो शहर में नए हैं. और ये उनसे गलती से हो गया है. उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.’

आरपीएफ अधिकारियों ने तुरंत कार को जब्त कर लिया. उन्होंने बताया कि हरमीत को हिरासत में लिया गया और उनसे पूछताछ की जाएगी.

पुलिस पता लगा रही है कि क्या सिंह नशे में थे.