view all

फीफा वर्ल्डकप 2018: जानिए कौन सी टीम है किस ग्रुप में, रूस में हुआ ऐलान

मेजबान रूस और सऊदी अरब के बीच खेला जाएगा वर्ल्डकप का पहला मुकाबला

FP Staff

अगले साल यानी  2018 में रूस में होने वाले फीफा वर्ल्डकप के ग्रुप अब फाइनल हो गए हैं. रूस के क्रैमलिन में शुक्रवार को इसका ड्रॉ निकाला गया.

वर्ल्डकप का ओपनिंग मैच 14 जून को मेजबान रूस और सऊदी अरब के बीच खेला जाएगा. इसी के साथ ही सउदी अरब वर्ल्डकप का उद्धाटन मैच खेलने वाली पहली एशियाई टीम भी बन जाएगी.


विश्व विजेता जर्मनी मैक्सिको के साथ मुकाबले से अपने अभियान का आगाज करेगी. वहीं ग्रुप बी में शामिल पुर्तगाल और स्पेन आपस में विश्वकप में अपना पहला मुकाबला खेलेंगे.

यूरो चैंपियन पुर्तगाल के साथ ग्रुप बी में स्पेन, ईरान और मोरक्को की टीमें हैं. पांच बार की विजेता ब्राजील को ग्रुप ई में स्विटजरलैंड, कोस्टारिका और सर्बिया के साथ जगह मिली है.

मेजबान रूस  को आसान ड्रॉ मिला है ग्रुप में उसके साथ उराग्वे, मिस्र और सऊदी अरब की टीमें हैं. वर्ल्ड चैंपियन जर्मनी को अपने खिताब का बचाव करने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी. उसे ग्रुप एफ में मैक्सिको, स्वीडन, दक्षिण कोरिया के जगह मिली है.

साल 2014 की उपविजेता अर्जेंटीना ग्रुप डी में क्रोएशिया, आईसलैंड और नाइजीरिया के साथ है.

इस कार्यक्रम का संचालन 1986 के गोल्डन बूट विजेता गैरी लिंकर ने किया. गया.  14 जून से 15 जुलाई 2018 के बीच आयोजित होने वाले वर्ल्डकप में 32 टीमें भाग ले रही हैं. जिन्हें आठ अलग-अलग ग्रुप में जगह मिली है.

एक नजर ग्रुप और टीमों पर:

ग्रुप ए:  रुस, उराग्वे, मिस्र, सऊदी अरब

ग्रुप बी पुर्तगाल, स्पेन, ईरान, मोरक्को

ग्रुप सी  फ्रांस, पेरू, डेनमार्क, ऑस्ट्रेलिया

ग्रुप डी अर्जेंटीना, क्रोएशिया, आईसलैंड, नाइजीरिया

ग्रुप ई  ब्राजील, स्विटजरलैंड, कोस्टा रिका, सर्बिया

ग्रुप एफ जर्मनी, मैक्सिको, स्वीडन, दक्षिण कोरिया

ग्रुप जी  बेल्जिजम,  इंग्लैंड, पनामा, ट्यूनीशिया

ग्रुप एच पोलैंड,  कोलंबिया, सेनेगल, जापान

(इनपुट- एजेंसी)