view all

FIFA World Cup 2018: सेनेगल के फैंस ने जीत के बाद स्टेडियम में चलाया 'स्वच्छता अभियान'

सेनेगल के फैंस पौलेंड के खिलाफ जीत के बाद स्टेडियम से जाने से पहले अपने स्टैंड को साफ करते दिखाई दिए

FP Staff

मंगलवार को अफ्रीकी टीम सेनेगल ने फीफा वर्ल्ड कप 2018 के अपने पहले मैच में जीत के साथ आगाज किया. सेनेगल ने पोलैंड को 2-1 से मात देकर खुद को नॉकआउट की रेस में बनाए रखा है. अपनी टीम की इस जीत से स्टेडियम में फैंस बेहद खुश और उत्साहित दिखाई दिए. टीम ने मैदान पर लोगों के दिल जीते तो टीम के फैंस ने सोशल मीडिया पर लोगों के दिल और सम्मान जीत लिया.

फीफा वर्ल्ड कप ने बुधवार को ट्वीट करके बताया कि सेनेगल के फैंस मैच खत्म होने के बाद स्टेडियम से जाने से पहले अपने स्टैंड को साफ करते दिखाई दिए. अर्जेंटीना के टीवी चैनल टीवायसी ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें फैंस अपने स्टैंड सफाई करते दिख रहे हैं.


सेनेगल के अलावा जापान टीम के फैंस भी यही करते दिखाई दिए जो स्टेडियम में अपने साथ प्लास्टिक बैग्स लेकर आए थे और मैच खत्म होने के बाद उसमें कचरा डालकर साफ करते नजर आए. बीबीसी जापान के रिपोर्टर सकॉट का कहना था कि ये जापान के लोगों की संस्कृति का हिस्सा है 2014 वर्ल्ड कप में भी टीम जब  आइवरी कोस्ट से हार गई थी तब उसके बाद भी फैंस ऐसा करते देखे गए थे.