view all

Wimbledon 2018: आठ साल में शारापोवा का सबसे खराब प्रदर्शन, पहले ही दौर में हुई बाहर

पिछले आठ साल में ग्रैंडलैम में यह शारापोवा का सबसे खराब प्रदर्शन है, इससे पहले वह 2010 में ऑस्ट्रेलिया ओपन के पहले दौर में हार गई थी

Bhasha

पूर्व चैंपियन मारिया शारापोवा को विंबलडन के महिला सिंगल्स के पहले दौर में ही रूस की हमवतन वितालिया दियाचेनको के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा जो ग्रैंडस्लैम में पिछले आठ साल में उनका सबसे खराब प्रदर्शन है.

वर्ष 2014 की चैंपियन शारापोवा के अलावा 2011 और 2014 की चैंपियन चेक गणराज्य की पेत्रा क्वितोवा भी बेलारूस की अलेक्जेंद्रा सासनोविच से हारकर पहले दौर में ही बाहर हो गई.


पुरुष सिंगल्स में हालांकि दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी और दो बार के चैंपियन राफेल नडाल तथा तीन बार के चैंपियन नोवाक जोकोविच दूसरे दौर में पहुंच गए.

दुनिया की 132वें नंबर की खिलाड़ी क्वालिफायर वितालिया के खिलाफ शारापोवा एक समय 5-2 की बढ़त के साथ अच्छी स्थति में थी लेकिन विरोधी खिलाड़ी ने पीठ की चोट के बावजूद तीन घंटे से अधिक चले कड़े मुकाबले में 6-7 (3/7) 7-6 (7/3) 6-4 से जीत दर्ज की.

पिछले आठ साल में ग्रैंडलैम में यह शारापोवा का सबसे खराब प्रदर्शन है. इससे पहले वह 2010 में ऑस्ट्रेलिया ओपन के पहले दौर में हार गई थी.

वहीं साल का फ्रेंच ओपन खिताब जीतने वाली सिमोना हालेप ने दूसरे दौर में जगह बना ली. मंगलवार को उन्होंने पहले राउंड में कुरूमी नारा को 6-2,6-4 से मात दी.