view all

लियोनेल मेसी से भी ज्यादा है कोहली की कमाई, फोर्ब्स की लिस्ट में हुआ खुलासा

खिलाड़ियों के बीच सबसे ज्यादा कमाई की लिस्ट में सातवीं पोजिशन पर हैं कोहली, मेसी हैं नौंवे स्थान पर

FP Staff

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के अच्छे दिन लगातार बरकरार हैं. एक ओर जहां उनकी कप्तानी में टीम इंडिया कामयाबी की नई इबारत लिख रही है वहीं उनका बल्ला रनों का अंबार लगा रहा है. क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में उनका प्रदर्शन कमाल का है. क्रिकेट के मैदान पर कामयाबी के साथ-साथ कोहली कमाई के मामले में भी कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ते जा रहे हैं.

खेल से कमाई के मामले में अब कोहली ने अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी को पीछे छोड़ दिया हैं. फोर्ब्‍स की दुनिया के नामचीन प्‍लेयर्स की एक लिस्ट तैयार की है. यह लिस्ट खिलाड़ियों की कमाई उनक (वेतन, बोनस और एंडोर्समेंट की राशि) के आधार पर तैयार की गई है. इस सूची में स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर नंबर वन पर हैं. उनकी कमाई 372 मिलियन डॉलर आंकी गई है. जमैका के एथलीट उसेन बोल्‍ट सूची में दूसरे और फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो तीसरे तीसरे स्‍थान पर हैं. बॉस्‍केटबॉल प्‍लेयर लेब्रान जेम्‍स 33.4 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ रोजर फेडरर के पीछे दूसरे स्‍थान पर हैं. फोर्ब्‍स की इस लिस्‍ट में विराट कोहली (14.5 मिलियन डॉलर) सातवें स्‍थान पर हैं जबकि मेसी नौवीं पोजिशन पर है.


फोर्ब्‍स की लिस्‍ट में खिलाड़ि‍यों और उनकी सालाना कमाई इस प्रकार है..

  • रोजर फेडरर (37.2 मिलियन डॉलर)
  • लेब्रोन जेम्‍स (33.4 मिलियन डॉलर)
  • उसेन बोल्‍ट ( 27 मिलियन डॉलर)
  • क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो ( 21.5मिलियन डॉलर)
  • फिल मिकेलसन (19.6 मिलियन डॉलर)
  • 6.टाइगर वुड्स (16 मिलियन डॉलर)

    7.विराट कोहली (14.5 मिलियन डॉलर)

    8.रॉकी मैकलेरॉय (13.6 मिलियन डॉलर)

    9.लियोनेल मेसी (13.5 मिलियन डॉलर)

  • स्‍टीफन करी (13.4 मिलियन डॉलर).