view all

अमेरिकी महिला फुटबॉलर ने लगाया फीफा के पूर्व अध्यक्ष पर यौन उत्पीड़न का आरोप

गोलकीपर होप सोलो का आरोप है कि सैप ब्लैटर ने 2013 में उनका यौन उत्पीड़न किया था

FP Staff

अमेरिका की एक महिला खिलाड़ी के साथ यौन प्रताड़ना का नया मामला सामने आया है  जिसने खेलों की दुनिया में हलचल मचा दी है.  महिला फुटबॉलर होप सोलो ने आरोप लगाया है कि फीफा के पूर्व अध्यक्ष सेप ब्लैटर ने उनका यौन उत्पीड़न किया था.

यह मामला करीब पांच साल पुराना है. होप सोलो ने एक पुर्तगाली अखबार एक्सप्रैसो से बात करते हुए कहा है कि यह किस्सा साल 2013 का है जब उन्हें बेस्ट महिला फुटबॉलकर के खिताब से नवाजा गया था. उनका दावा है कि जब उन्हें खिताब दिया गया उसके बाद तब के फीफा अध्यक्ष सैप ब्लैटर ने उन्हें पीछे से पकड़ लिया था.


उनका कहना कि महिला फुटबॉल में पुरुष प्रशासकों के हाथों महिला खिलाड़ियों का उत्पीड़न होने आम बात है और उन्हें उम्मीद है कि बाकी खिलाड़ी भी इस मुद्दे पर आगे आएंगीं.

सोलो को फुटबॉल की दुनिया की सबसे बेहतरीन गोलकीपरों में से एक माना जाता है.  उन्होंने अपने करियर में 202 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इनमें से 153 मैचों में उनकी टीम को जीत हासिल हुई है जिनमें से 102 मुकाबले शूट-आउट मुकाबले हैं. इससे पता चलता है कि वह कितने आला दर्जे की खिलाड़ी हैं.

वहीं दूसरी ओर सैप ब्लैटर के प्रवक्ता ने इन आरोपों का खंडन किया हैं. ब्लैटर साल 2015 तक फीफा के अध्यक्ष थे और उन्हें भ्रष्टार के आरोपों के बाद पद से इस्तीफा देना पड़ा था.