view all

फीफा अंडर 17: जापान ने होंडुरास को 6-1 से दी मात

स्ट्राइकर कीटो नाकामुरा की फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप में पहली हैट्रिक की बदौलत जीता जापान

FP Staff

रविवार को जापान के स्ट्राइकर कीटो नाकामुरा की फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप में पहली हैट्रिक की बदौलत टीम ने 6-1 से होंडुरास को रौंदकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की.

ग्रुप ई का यह एकतरफा मैच यहां इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला गया.


नाकामुरा ने मैच को जापान के पाले में डालते हुए 22वें, 30वें और 43वें मिनट पर गोल दागा. मैच पर दबदबा बनाते हुए जापान की तरफ से ताकेफुसा कुबो ने 45वें मिनट पर चौथा गोल किया. ताईसेई मियाशिरो ने दूसरे हॉफ के शुरु होने पर 51वें मिनट में पांचवां गोल दागा और तोइची सुजुकी ने मैच के अंत में 90वें मिनट पर छठा गोल दागा.

होंडुरास की ओर से पैट्रिक पलासिओस ने हार का अंतर कम करते हुए 90वें मिनट में गोल किया.

वहीं ग्रुप ई के दूसरे मैच में न्यू कैलेडोनिया को 7-1 से करारी शिकस्त दी.

अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में मजबूत फ्रांस की टीम ने अंडर-17 विश्व कप में पहली बार खेल रहे न्यू कैलेडोनिया पर मैच की शुरुआत से ही दबाव बना लिया मैच में जीत दर्ज की.

सोमवार के मैच

अमेरिका बनाम घाना - शाम 5 बजे से,नई दिल्ली.

भारत बनाम कोलंबिया - शाम 8 बजे से,नई दिल्ली

पराग्वे बनाम न्यूजीलैंड - शाम 5 बजे से, नवी मुंबई

तुर्की बनाम माली- शाम 8 बजे से, नवी मुंबई