view all

अंडर-17 फुटबॉल विश्व कप : इराक ने मेक्सिको को 1-1 से ड्रॉ पर रोका

इस ड्रॉ से इराक ने फीफा अंडर-17 विश्व कप में पहला अंक हासिल किया

FP Staff

दक्षिण अमेरिकी चैंपियन मेक्सिको को फीफा अंडर-17 फुटबॉल विश्व कप के ग्रुप एफ के शुरुआती ग्रुप मैच में इराक ने रविवार को कोलकाता में 1-1 से ड्रॉ पर रोक दिया.


एशियाई चैंपियन इराक ने 16वें मिनट में मोहम्मद दाउद के गोल के दम पर बढ़त बना ली. मेक्सिको के लिए 61वें मिनट में राबर्टो डे ला रोसा ने बराबरी का गोल किया.

इस ड्रॉ से इराक ने फीफा अंडर-17 विश्व कप में पहला अंक हासिल किया. वह 2013 में यूएई में टूर्नामेंट के अपने तीनों मैच हार गया था. वह अगर यह मैच जीत जाता तो युद्धजर्जर देश नया इतिहास रच देता, लेकिन मेक्सिको जैसी टीम को ड्रॉ पर रोकना भी बड़ी उपलब्धि है.

अभी तक मेक्सिको की टीम फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप में 12 बार भाग ले चुकी है और दो बार (2005 व 2011) इसने खिताब अपने नाम किया. इसके अलावा यह टीम एक बार उपविजेता भी रही. पिछले संस्करण में चौथे स्थान पर रहने वाली टीम का ड्रॉ खेलना वाकई किसी झटके से कम नहीं है. वहीं  ‘लायन कब्स ऑफ मेसोपोटामिया’ के नाम से मशहूर इराक की टीम ने इससे पहले फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप के लिए केवल एक बार 2013 में ही क्वालीफाई किया था.