view all

पहली महिला फुटबॉलर को मिला ये बड़ा खिताब, लेकिन स्टेज पर पूछा गया घटिया सवाल

जब एडा अवॉर्ड लेने पहुंची तो स्टेज पर मौजूद डीजे मार्टिन सोलवेग ने उनसे पूछा कि क्या वह ट्वर्क करना जानती हैं

FP Staff

सोमवार देर रात को हुए बैलन डी'ओर के कार्यक्रम में उम्मीद की जा रही थी कि बहुत कुछ नया होगा और जो नए युग की शुरुआत करेगा. ऐसा हुआ भी. लुका मोड्रिच ने 10 साल से बैलन डी'ओर पर क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी की बदशाहत को खत्म किया. इसके अलावा फ्रांस की ओर से शानदार प्रदर्शन करने वाले कायलिन एम्बाप्पे को अंडर 21 का बैलन डी'ओर पुरस्कार देकर खेल में युवा शक्ति का सम्मान किया गया. इससे भी ज्यादा अहम था पहली बार महिला फुटबॉलर को बैलन डी'ओर दिया जाना. नॉरवेगन की फॉरवर्ड एडा हर्गबर्ग को पहला महिला बैन डी'ओर अवॉर्ड दिया. हालांकि जब वो स्टेज पर आईं तो उनसे ऐसा कुछ पूछा गया जिससे सोशल मीडिया ने फीफा के महिलाओं के प्रति रवैये को लेकर सवाल उठाए.

जब एडा अवॉर्ड लेने पहुंचीं तो स्टेज पर मौजूद डीजे मार्टिन सोलवेग ने उनसे पूछा कि क्या वह ट्वर्क (एक तरह का डांस) करना जानती हैं. एडा ने सिर्फ ना कहा और वहां से चली गईं. इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने इसका विरोध किया और कहा कि यह गलत है. उन्होंने कहा कि एडा एक फुटबॉलर है उनसे इस तरह के सवाल पूछना गलत है. स्टेज पर जब कायलिन एम्बाप्पे और लुका मोड्रिच से ऐसा सवाल नहीं किया गया तो एडा से क्यों.

मामला बढ़ता देख डीजे मार्टिन ने सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर इसके लिए माफी मांगी और कहा उनका ऐसा कोई इरादा नहीं था और वो महिलाओं की बहुत इज्जत करते हैं.