view all

स्टेडियम के बाद ट्विटर पर भी मनाया गया भारतीय फुटबॉल टीम की जीत का जश्न

पूरे मैच के दौरान #INDvKEN देश में ट्रेंड करता रहा, इसके बाद भारतीय टीम को इंटरकॉन्टिनेंटल कप जीतने पर ट्विटर पर बधाई मिली

FP Staff

कप्तान सुनील छेत्री के दो गोल की बदौलत भारत ने सोमवार को मुंबई फुटबॉल एरेना में फाइनल में केन्या को 2-0 से हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल कप फुटबाल टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया. भारत की इस जीत का जश्न स्टेडियम और स्टेजियम के बाहर दोनों जगह मनाया गया. लोगों ने सोशल मीडिया पर छेत्री की ब्रिगेड को इस की बधाई दी. पूरे मैच के दौरान #INDvKEN देश में ट्रेंड करता रहा.  मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने ट्वीट करके भरतीय फुटबॉल टीम को इस जीत की बधाई दी. उन्होंने कहा भारतीय फुटबॉल और फैंस के लिए अहम दिन.

केंद्रीय मंत्री किरण रिजीजू ने भी भारतीय टीम की तारीफ करते हुए कहा अब भारतीय टीम एक छोटी और कमजोर टीम नहीं है.

सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट करके सुनील छेत्री की तारीफ करते हुए टीम को जीत की बधाई दी.

मैच देखने स्टेडियम में पहुंचे अभिषेक बच्चन ने भी टीम के साथ-साथ दर्शकों को टीम का समर्थन करने के लिए बधाई दी.

टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने भी भारतीय फुटबॉल टीम को कप जीतने पर शुभकामनाएं दी.

प्रीमियर लीग के कल्ब ने भी भारत को इस जीत के लिए बधाई दी.