view all

Switzerland vs Sweden, Highlights, FIFA World Cup: स्वीडन ने 1-0 से जीत दर्जकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई

मैच का विजयी गोल एमिल फोर्सबर्ग ने 66वें मिनट में किया और स्वीडन को 1-0 से बढ़त दिला दी जो निर्णायक साबित हुई

FP Staff
21:33 (IST)

एमिल फोर्सबर्ग के दूसरे हाफ में दागे गए गोल की बदौलत स्वीडन ने मंगलवार को सेंट पीटर्सबर्ग स्टेडियम में स्विट्जरलैंड को 1-0 से पराजित कर फीफा विश्व कप के 21वें संस्करण के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली. स्वीडन 24 साल बाद अंतिम-8 में पहुंचा है. इससे पहले वो 1994 में अमेरिका में खेले गए क्वार्टर फाइनल में पहुंचा था. इस हार ने स्विट्जरलैंड का 64 साल बाद क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने का सपना तोड़ दिया.

21:27 (IST)

21:25 (IST)

स्वीडन ने मैच 1-0 से जीतकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली

21:24 (IST)

अंतिम क्षणों का खेल चल रहा है. स्विट्जरलैंड के माइकल लैंग को रेड कार्ड दिखाया गया

21:19 (IST)

अंतिम क्षणों का खेल चल रहा है. स्विट्जरलैंड पूरा जोर लगा रहा है

21:18 (IST)

एमिल फोर्सबर्ग हेनरिक लार्सन के बाद विश्व कप के नॉकआउट मैच में गोल करने वाले पहले स्वीडिश खिलाड़ी हैं.  हेनरिक लार्सन ने 2002 विश्व कप में गोल किया था. लेकिन वो मैच हेनरिक लार्सन के लिए अच्छा नहीं रहा था. उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. आज शायद वो ऐसा होने से रोक सकते हैं

21:13 (IST)

स्विट्जरलैंड पहले भी एक गोल से पिछड़ने के बाद वापसी करने में सफल रहा है. लेकिन आज लगता नहीं कि वो पुराना कमाल दोहरा पाएगा. मैच में अब पांच मिनट का समय बचा है

21:02 (IST)

21:00 (IST)

एमिल फोर्सबर्ग आखिरकार अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे. उन्हें बॉक्स के ऐज पर जगह मिली तो उन्होंने थोड़ा नीचा रहता शॉट लगाया. जो एकबारगी तो लगा कि मौनेल अकंजी से लगकर डिफिलेक्ट हुआ है. गोलकीपर योन सोमर तो दर्शक की भूमिका में थे

20:54 (IST)

आखिरकार मैच का पहला गोल एमिल फोर्सबर्ग ने 66वें मिनट में किया और स्वीडन को 1-0 से बढ़त दिला दी

20:52 (IST)

स्विट्जरलैंड की टीम लगातार दबाव बना रही है. ऐसा लग रहा है कि मैच में 1-0 का परिणाम निकल सकता है. लेकिन जब स्वीडन के एमिल फोर्सबर्ग को गेंद मिलती है तो उन पर नजर रखिए क्योंकि वह काफी तेजी से विपक्षी टीम के पोस्ट पर हमला करते हैं

20:44 (IST)

दूसरे हाफ में स्विट्जरलैंड ने अच्छी शुरुआत की. उसकी ओर से कुछ हमले बनाए गए, लेकिन गोल करने के लिए वाकई काफी जोर लगाना होगा

20:37 (IST)

दूसरे हाफ का खेल शुरू हो गया है

20:21 (IST)

20:17 (IST)

गोल रहित रहा पहला हाफ

20:16 (IST)

पहला हाफ खत्म होने को है. दोनों टीमें गोल करने में सफल नहीं हो सकी हैं

20:13 (IST)

ऐसा नहीं है कि ये सिर्फ स्विट्जरलैंड के साथ ही हो रहा है. स्वीडन के खिलाड़ी भी इसी तरह के मौके बना और बिगाड़ रहे हैं. एक मौके पर तो गेंद को केवल ठीक से दिशा देनी थी लेकिन उसमें भी चूक हो गई

20:10 (IST)

इसमें कोई शक नहीं कि दोनों टीमों के खिलाड़ी पूरा प्रयास कर रहे हैं, लेकिन गोल बनने की कोई सूरत नजर नहीं आ रही. 38वें मिनट में  स्विट्जरलैंड के पास एक मौका आया भी तो उसके जोसिप ड्रमिक गेंद को बार के ऊपर मार बैठे

20:02 (IST)

31वें मिनट में स्वीडन के मिकाएल लस्टिग को रैफरी ने यलो कार्ड  दिखाया

20:00 (IST)

पहले हाफ का आधा खेल हो गया है. अभी तक स्विट्जरलैंड का पलड़ा भारी दिख रहा है. बॉल पजेशन भी उसके पास ज्यादा रहा है और गोल पर प्रयास भी उसके ज्यादा हैं, लेकिन सफलता दूर है

19:58 (IST)

स्विट्जरलैंड के स्टार खिलाड़ी शकीरी पर स्वीडन ने काबू कर रखा है. लेकिन स्वीडन का टीम जानती है कि मौका मिलने पर ये खिलाड़ी कितना खतरनाक हो सकता है

19:54 (IST)

स्वीडन के ओला टोवोनन का आज 32वां जन्मदिन है. अगर वह गोल करने में सफल रहते हैं तो विश्व कप में अपने जन्मदिन पर गोल करने वाले सातवें खिलाड़ी बन जाएंगे

19:51 (IST)

शुरुआती 20 मिनट के खेल में दोनों टीमें हमला करने के बजाय एक-दूसरे को तौल रही हैं. लेकिन जो भी खेल चल रहा है उसमें स्वीडन भारी दिखाई दे रहा है. स्विस टीम काउंटर अटैक के सहारे है. स्वीडन के अल्बिन एकदल जो एक ट्राई किया उस पर एक बार फिर गोलकीपर योन सोमर को खराब क्लीयरेंस का खामियाजा भुगतना पड़ सकता था

19:46 (IST)

स्वीडन के मार्कस बर्ग गोल करने का प्रयास करने वाले खिलाड़ी रहे. स्विट्जरलैंड के गोलकीपर योन सोमर के खराब क्लीयरेंस की वजह से टीम मुश्किल में पड़ सकती थी, लेकिन मौनेल अकंजी ने टीम पर आया ये संकट टाल दिया

19:43 (IST)

स्वीडन के फैंस सेंट पीट्सबर्ग के स्टेडियम में छाए हुए हैं. वहीं मैदान पर भी स्वीडन की टीम हावी है. खिलाड़ियों पर  स्टेडियम में भारी तादाद में मौजूद प्रशंसकों का प्रभाव पड़ेगा. क्योंकि उन्हें हर मूव पर उनका साथ मिलेगा

19:38 (IST)

स्विट्जरलैंड ने 64 साल पहले ऑस्ट्रिया के खिलाफ गोल करने के बाद से नॉकआउट दौर में कोई गोल नहीं दागा है. उस मैच में वे 7-5 से हारे थे. ये मैच अभी भी विश्व कप का हाई स्कोरिंग मैच बना हुआ है

19:30 (IST)

पहले हाफ का खेल शुरू हो गया है

19:30 (IST)

स्विट्जरलैंड के लिए अगले दौर में जाने की राह बेहद मुश्किल होने वाली है. उसे इतिहास में बदलाव करना है तो ग्रुप दौर के खेल से बेहतर खेल दिखाना होगा क्योंकि स्वीडन हर मामले में उससे बेहतर टीम है. स्विट्जरलैंड ने ग्रुप दौर में ब्राजील और कोस्टा रिका के साथ दो ड्रॉ मैच खेले थे जबकि सर्बिया के खिलाफ ही वो जीत हासिल कर पाई थी. ऐसे में टीम की आक्रमण पंक्ति पर काफी दारोमदार है क्योंकि बिना गोल किए अंतिम-8 में जाना असंभव है. 

19:26 (IST)

इस मैच से पहले स्वीडन के डिफेंस ने बेहतरीन काम किया था, लेकिन मेक्सिको के खिलाफ कोच की आक्रामक नीति रंग लाई थी और टीम अपने अटैक को भी मजबूत करने में सफल रही थी. अगर दोनों जगह स्वीडन अपनी फॉर्म को बरकरार रखती है तो उसके लिए स्विट्जरलैंड को हरा पाना आसान हो सकता है. फिर भी वो अपनी विपक्षी टीम को हल्के में नहीं ले सकती. उसके लिए चिंता का विषय यह है कि मिडफील्ड की जिम्मेदारी संभालने वाले सेबेस्टियन लार्सन इस मैच से बाहर हो सकते हैं. ​

19:24 (IST)

दोनों टीमें मैदान पर आ चुकी हैं. राष्ट्रगान बजाया जा रहा है. थोड़ी देर में मैच शुरू हो जाएगा

स्विट्जरलैंड ने मौजूदा विश्व कप में अपने खिलाड़ियों के गोल का जश्न मनाने के विवादास्पद तरीके से सुर्खियां बटोरी हैं लेकिन रविवार को यहां टीम के पास प्री क्वार्टर फाइनल में स्वीडन के खिलाफ इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अपने अब तक के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बराबरी करने का मौका होगा. व्लादिमीर पेतकोविच की टीम अगर सेंट पीटर्सबर्ग में स्वीडन को हरा देती है तो पिछले 64 साल में फुटबॉल की इस सबसे बडी़ प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाली स्विट्जरलैंड की पहली टीम बन जाएगी.

अगर सर्बिया के खिलाफ टीम के खिलाड़ियों के ‘डबल ईगल’ जश्न को छोड़ दिया जाए तो टीम ने अब तक टूर्नामेंट में प्रभावित किया है. कप्तान स्टीफन लिचस्टेनर की अगुआई में टीम एकजुट रहने में सफल रही है जबकि वेलोन बेहरामी और जरदान शकीरी की बदौलत टीम ग्रुप ई से आगे बढ़ने में सफल रही जिसमें खिताब का प्रबल दावेदार ब्राजील भी शामिल था. स्विट्जरलैंड की टीम रूस में अब तक अजेय रही है और प्रत्येक मैच में टीम ने गोल दागा है. पिछले दो साल में टीम के प्रदर्शन में एकमात्र दाग पिछले साल अक्तूबर में पुर्तगाल के खिलाफ मिली हार है.