view all

South Korea vs Sweden, Highlights, FIFA World Cup 2018: स्वीडन ने कोरिया को 1-0 से शिकस्त दी

स्वीडन ने पहले हाफ में ज्यादातर समय गेंद पर अपना कब्जा जमाए रखा

FP Staff
19:40 (IST)

19:24 (IST)

कप्तान एंड्रियास ग्रैनक्विस्ट के पेनल्टी पर किए गए गोल की बदौलत स्वीडन ने फीफा विश्व कप 2018 में सोमवार को को निजनी नोवगोरोड स्टेडियम में अपने पहले मुकाबले में साउथ कोरिया को 1-0 से हरा दिया. स्वीडन की टीम पिछले दो संस्करणों से गायब रहने के बाद स्टार खिलाड़ी ज्लातान इब्राहिमोविक के बगैर अपनी किस्मत आजमाने उतरी थी और जीत के साथ आगाज करने में सफल रही.

19:22 (IST)

दूसरे हाफ का खेल समाप्त, स्वीडन 1-0 से जीत दर्ज करने में सफल रहा

19:20 (IST)

मैच में अंतिम पलों का खेल चल रहा है और अब लगता नहीं है कि स्कोर में कोई बदलाव हो सकता है

19:11 (IST)

मैच में अगर अतिरिक्त समय ना जोड़ा जाए तो करीब 10 मिनट का खेल बचा है. स्टेडियम में स्वीडन के समर्थकों का शोर बढ़ता जा रहा है. कोरिया पूरी कोशिश कर रहा है कि कोई सूरत निकल आए गोल करने की, लेकिन विरोधी टीम मौका नहीं दे रही है

18:57 (IST)

18:56 (IST)

साउथ कोरिया ने अपने डी में फाउल किया जिस पर स्वीडन को पेनल्टी मिली. कप्तान एंड्रियास ग्रैनक्विस्ट ने उसे भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. स्वीडन ने 66वें मिनट में 1-0 से बढ़त बना ली

18:47 (IST)

दूसरे हाफ में स्वीडन ने एक अच्छा मूव बनाया जब ओला टोवोनन ने गेंद विक्टर क्लेसन की ओर बढ़ाई जिन्होंने फोर्सबर्ग को पास कर दिया. लेकिन वह गेंद को बाहर मार बैठे. आखिर वो अपना पहला गोल करने के लिए कितना समय लेंगे

18:38 (IST)

पहले हाफ में स्वीडन का पलड़ा भारी रहा. गेंद पर कब्जा भी अधिकतर समय स्वीडन का रहा. गोल करने के ज्यादा मौके भी उसने बनाए. इसमें कोई शक नहीं वो भाग्यहीन रहे कि गोल करने में सफल नहीं रहे. लेकिन इसमें कोई शक नहीं कि उन्होंने आक्रमण में विविधता के लिए काफी मेहनत की है. उनका डिफेंस हमेशा की तरह मजबूत दिख रहा है. स्वीडन की शुरुआत सकारात्मक रही है. दूसरे हाफ में उनका प्रयास होगा कि मिले मौकों को भुनाया जाए

18:28 (IST)

18:28 (IST)

18:27 (IST)

स्वीडन के लिए विक्टर क्लासेन ने मैच के अंतिम क्षणों में हेडर से गोल करने का शर्तिया मौका गंवा दिया. उन्होंने आज गोल करने के कई मौकै अपनी टीम को मुहैया कराए. पिछले दो मैत्री मैचों में भी उन्होंने अपनी ये भूमिका अच्छी तरह निभाई थी

18:24 (IST)

कोरिया की फारवर्ड लाइन कोई भी ऐसा मौका नहीं बना सकी जिसे कहा जा सके कि ये गोल करने का साफ मौका था. सोन और हवांग लगातार व्यस्त रहे लेकिन टीम को कोई लाभ नहीं हुआ. जबकि इन दोनों ने लगातार अपनी पोजीशन और फ्लैंक बदलते रहे

18:20 (IST)

पहले हाफ का खेल खत्म हो गया है. स्वीडन और कोरिया इस हाफ में कोई गोल नहीं कर सके

18:05 (IST)

कोरिया के जो हियोनवू ने मार्कस बर्ग का काफी करीब से लगाया गया शॉट रोक दिया. पहले हाफ का आधे से ज्यादा खेल हो चुका है और कोरियाई बैक फुट पर नजर आ रहे हैं

17:59 (IST)

एंड्रियास ग्रैनक्विस्ट और मार्कस बर्ग बीच अच्छे तालमेल से स्वीडन ने मैच का अभी तक का सबसे अच्छा मूव बनाया. लेकिन कोरिया के सेंटर बैक ने पेनाल्टी एरिया में इस मूव को रोक दिया. जेनी एंडरसन ने कल कहा था कि उनकी टीम ने पिछले कुछ दिनों में कड़ी मेहनत की है ताकि वो गोल करने के मौके बना सकें

17:48 (IST)

13वें मिनट में कोरिया के एस डब्ल्यू किम को यलो कार्ड दिखाया गया

17:47 (IST)

साउथ कोरिया ने मैच की शुरुआत अच्छे नोट पर की है. पहले उसने कार्नर हासिल किया और फिर फ्रि किक मिली, लेकिन सन हियोंगमिन दोनों मौकों पर उन्हें भुना नहीं सके

17:35 (IST)

रूस आने वाली टीमों में केवल कोरिया, जर्मनी, ब्राजील, अर्जेंटीना और स्पेन ही ऐसी टीमें हैं जिन्होंने 1986 के बाद से हर विश्व कप में भाग लिया है

17:31 (IST)

पहले हाफ का खेल शुरू हो गया है

17:30 (IST)

साउथ कोरिया के खिलाफ ऐसे में स्वीडन को जीत की आशा जरूर है, लेकिन यह उसके लिए आसान नहीं होगा. प्रतिद्वंद्वी टीम भी अपने पहले मैच के लिए पूरी तरह से तैयार है. दोनों टीमें जीत के साथ विश्व कप का आगाज करने की पूरी तैयारी में हैं और इसीलिए, यह मैच नोवगोरोड स्टेडियम आने वाले दर्शकों के लिए रोमांचक रहेगा

17:23 (IST)

दोनों टीमें मैदान पर आ चुकी हैं. राष्ट्रगान चल रहा है. थोड़ी देर में मैच शुरू हो जाएगा

17:19 (IST)

हालांकि दोनों टीमों में से अगर कोई भी अगले दौर में पहुंचती है तो यह काफी हैरानी भरा परिणाम होगा लेकिन शुरुआती मैच में जीत मनोबल बढ़ाने में महत्वपूर्ण साबित होगी. पिछले 12 वर्षों में स्वीडन की टीम पहली बार विश्व कप फाइनल्स में पहुंची है, हालांकि टीम अपने करिश्माई जलाटन इब्राहिमोविच के बिना होगी. लेकिन टीम मजबूत है और एक इकाई के रूप में खेल रही है जो क्वालीफायर में इटली को हराकर उलटफेर करते हुए रूस 2018 विश्व कप में पहुंची है. उनके क्वालीफाइंग ग्रुप में फ्रांस और नीदरलैंड जैसी टीमें शामिल थीं जिसमें वह दूसरे स्थान पर रही थी. 

17:13 (IST)

साउथ कोरिया
एच जो(23) (गोल कीपर) , वाई ली (2), ज एच पार्क (6), वाइ जी किम (19), एच एश जैंग (20), जे सी कू (13), एस वाई की (16) (कप्तान)  , जे एस ली (17), एच एम सन(7), एस किम(09), एच एस ह्वांग (11) 

17:08 (IST)

स्वीडन और साउथ कोरिया को भली भांति पता है कि ग्रुप एफ में गत चैंपियन जर्मनी और मेक्सिको जैसी शीर्ष टीमों की मौजूदगी में 2018 फीफा विश्व कप में उनके लिए आगे की राह आसान नहीं होगी इसलिए सोमवार को दोनों के बीच होने वाले मुकाबले का नतीजा काफी अहम रहेगा. 

17:07 (IST)

स्वीडन - 1 रॉबिन ओल्सन, 2 मिकाएल लुस्टिग, 4 एंड्रियास ग्रैनक्विस्ट (कप्तान), 6 लुडविग ऑगस्टिंसन, 7 सेबेस्टियन लार्सन, 8 अल्बिन एकदल, 9 मार्कस बर्ग, 10 एमिल फोर्सबर्ग, 17 विक्टर क्लेसन, 18 पोंटस जैनसन, 20 ओला टोवोनन

17:02 (IST)

टीमों की प्लेइंग इलेवन

17:02 (IST)

17:00 (IST)

16:56 (IST)

फीफा वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में आज स्वीडन और साउथ कोरिया का आमना सामना होगा 

स्वीडन अब तक चार बार साउथ कोरिया का सामना कर चुका है और अजेय रहा है. 1948 के ओलिंपिक खेलों में उसने साउथ कोरिया को 12-0 से मात दी थी. स्वीडन 12वीं बार वर्ल्ड कप में खेल रहा है. साल 2006 के बाद वह पहली बार टूर्नामेंट में खेल रहा है जहां उसने प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया था.

तेगुक वॉरियर्स के नाम से मशहूर साउथ कोरिया की टीम के लिए विश्व कप का सबसे यादगार साल 2002 था, जब उसने सेमीफाइनल तक का रास्ता तय किया था. फीफा रैंकिंग में 61वें नंबर पर मौजूद कोरियाई टीम ने इस बार एशियाई क्वालीफीकेशन में बड़ी मुश्किल से आखिरी राउंड में पहुंचकर विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया.


अपने पहले मुकाबले में कोरिया के खिलाफ निजनी नोवगोरोड स्टेडियम में स्वीडन किस्मत आजमाने उतरेगी. दक्षिण कोरिया भी इस मैच में अपने कप्तान की सुंग युइंग और सोन हीयुंग मिन के दम पर ही स्वीडन को टक्कर देने उतरेगी. ऐसे में दोनों टीमों में से विजेता टीम का आकलन कर पाना मुश्किल है. स्वीडन के पास भले ही उसका स्टार खिलाड़ी इब्राहिमोविच न हो, लेकिन उसकी सबसे बड़ी मजबूती उसकी एकता है