view all

रियल मैड्रिड और बार्सिलोना के बीच महामुकाबला

आमने- सामने होंगे मैसी और रोनाल्डो, रियल मैड्रिड का पलड़ा भारी

FP Staff

3 दिसंबर का दिन फुटबॉल के फैंस के लिए बड़ा दिन है. यूरोप की प्रीमियर लीग ला-लीगा के मैच में बार्सिलोना और रियल मैड्रिड आपस में भिड़ेगी. ये मैच तो दो टीमों के बीच है लेकिन सभी फैंस की नजरें लियोनेल मैसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो पर ही टिकी होगी. फुटबॉल फैंस इन दोनों दिग्गजों से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं.


दोनों ही टीमों के बीच पिछले साल से कोई भिड़ंत नहीं हुई है. रियल मैड्रिड इस समय शानदार प्रदर्शन कर रही है.वही इस साल बार्सिलोना का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. हालांकि बार्सिलोना के कोच का कहना है कि मीडिया उनकी टीम की खराब फॉर्म को बढ़ा- चढ़ाकर दिखा रहा है. उन्हे उम्मीद है कि उनकी टीम शानदार वापसी करेगी.

दोनों ही टीम इस समय अपने खिलाड़ियों की चोट और फिटनेस से जूझ रही हैं. मैड्रिड जहां गारेथ बेल और टोनी क्रूज के बिना खेलेगी. वही बार्सिलोना को जोर्डी अल्बा और पिके की चोट की चिंता है.