view all

अपने 34वें जन्‍मदिन पर 'एशियाई आइकन' बने सुनील छेत्री

एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने ‘एशियाई आइकन’ नामित किया

FP Staff

भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री को शुक्रवार को उनके 34वें जन्मदिन पर एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने ‘एशियाई आइकन’ नामित किया और गोल करने के मामले में अपनी पीढ़ी के दिग्‍गज

खिलाड़ियों की बराबरी करने के लिए उनकी जमकर तारीफ की.


छेत्री अभी एशियाई खिलाड़ियों में सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने

101 मैच में 64 गोल किए हैं और वह दुनिया के क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनल मेसी के बाद तीसरे नंबर पर हैं. एएफसी ने उनके जीवन और करियर के बारे में अपने अधिकारिक पेज पर जानकारी देकर उनका जन्मदिन यादगार बनाया. एएफसी ने लिखा है कि लियोनल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो के युग में दुनिया का तीसरा सर्वाधिक गोल करने वाले वाला इंटरनेशनल फुटबॉलर होना छोटी उपलब्धि नहीं है. एक एशियाई खिलाड़ी के लिए अपनी राष्ट्रीय टीम की तरफ से मेसी के 65 गोल से एक गोल पीछे होना हमारी ‘एशियाई आइकन’ सूची में शामिल नए नामित का रिकॉर्ड है, जिस पर हमें गर्व होना चाहिए.