view all

आईएसएल 2017 : केरल ब्लास्टर्स ने चेन्नइयन एफसी को बराबरी पर रोका

केरल ब्लास्टर्स और चेन्नइयन एफसी का मैच रहा 1-1 से ड्रॉ

FP Staff

सीके विनीत के इंजुरी टाइम में किए गए गोल के दम पर केरल ब्लास्टर्स ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के एक बेहद ही रोमांचक मुकाबले में शुक्रवार  को चेन्नइयन एफसी से 1-1 से ड्रॉ खेला. विनीत का यह गोल एेसे समय में हुआ, जब केरल की टीम 89वें मिनट में अपने स्टार डिफेंडर और कप्तान संदेश झिंगन की एक गलती के कारण गोल खाकर पीछे चुकी थी, लेकिन नार्थईस्ट युनाइटेड के खिलाफ शानदार हेडर के जरिए गोल करते हुए अपनी टीम को जीत दिला चुके विनीत ने अपनी टीम को हार से बचा लिया.

चेन्नई के जवाहरलाल नेहरु मैदान में खेले गए मैच के 88वें मिनट तक दोनों टीमें गोल करने में विफल रहीं, मैच के 76वें मिनट में राफेल आंगस्टो की जगह मैदान में उतरे रेने मिहेलिक ने 89वें मिनट में टीम को मिली पेनल्टी को गोल में बदल कर टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी. मैच के आखिरी क्षणों में हुए इस गोल के बाद लग रहा था की चेन्नइयन मैच को अपने नाम कर लेगी, लेकिन मैच खत्म होने की सीटी बजने से कुछ क्षण पहले झिंगन की मदद से विनीत ने गोल कर केरल को बराबरी दिला दी.


चेन्नइयन इस ड्रॉ के बावजूद सात मैचों से 13 अंक हैं. केरल ब्लास्टर्स छह मैचों से सात अंक लेकर सातवें स्थान पर है.