view all

SAFF Cup : कोच कांस्टेनटाइन ने कहा, श्रीलंका पर जीत से खुश हूं, प्रदर्शन से नहीं 

भारतीय फुटबॉल टीम के कोच ने कहा, मालदीव के खिलाफ मैच से पहले गलतियों को सुधारने की जरूरत

FP Staff

भारतीय फुटबॉल टीम के कोच स्टीफन कांस्टेनटाइन ने सैफ कप के पहले मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ मिली 2-0 की जीत के बाद कहा कि वह इस जीत से तो खुश हैं, लेकिन टीम के प्रदर्शन से नहीं. भारतीय टीम अब रविवार को ग्रुप चरण के अंतिम मैच में मालदीव से भिड़ेगी.

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार कांस्टेनटाइन ने कहा, 'हमें अगले मैच से पहले अपनी गलतियों को सुधारना होगा. हमने अच्छी जीत के साथ शुरुआत की है, लेकिन मैं प्रदर्शन से खुश नहीं हूं. हम कुछ और गोल कर सकते थे. हमें अधिक दिमाग लगा कर खेलना होगा, हम इससे अच्छा कर सकते थे.'


कांस्टेनटाइन चाहते हैं कि उनकी अंडर-23 टीम से बेहतर फुटबॉल खेले. उन्होंने कहा, ‘हमें सीखना होगा कि हम और अधिक चतुराई से किस तरह खेलें. खिलाड़ी युवा हैं तो आप हर समय निरंतर अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद नहीं कर सकते. लेकिन जीत हमेशा ही खेल का सबसे अहम पहलू होती है और हम अब अगले मुकाबलों पर ध्यान लगाना चाहते हैं.’

मैन ऑफ द मैच आशिक कुरूनियान चुने गए. उन्होंने कहा, ‘हम जीत गए, लेकिन हमने कई मौके गंवा दिए. हमें इन मौकों को फायदा उठाने के लिए मैदान पर काफी तेज होना चाहिए. मैं अपना पहला अंतरराष्ट्रीय गोल करके काफी खुश हूं. मुझे राष्ट्रीय टीम के लिए ज्यादा गोल करने की जरूरत है.’