view all

Russia vs Spain, Highlights, FIFA World Cup: रूस ने पेनल्टी शूट आउट में स्पेन को 4-3 से हराया

निर्धारित समय में 1-1 से बराबर रहे रूस और स्पेन

FP Staff
22:29 (IST)

22:29 (IST)

22:29 (IST)

22:23 (IST)

मेजबान रूस ने रविवार को लुज्निकी स्टेडियम में अपने से मजबूत टीम स्पेन को फीफा विश्व कप में पेनल्टी शूट आउट में 4-3 से हराकर उसका सफर थाम दिया. दोनों ने निर्धारित समय में 1-1 गोल से बराबर रहे थे. रूस की टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में सफल रही.  2018 का ये संस्करण दिग्गज टीमों के लिए अच्छा साबित नहीं हो रहा है. इससे पहले शनिवार को अर्जेंटीना और पुर्तगाल बाहर हो गए थे. जबकि पिछला चैंपियन जर्मनी ग्रुप दौर से ही आगे नहीं निकल सका.

22:13 (IST)

रूस के पेनल्टी शूट आउट में स्पेन को 4-3 से हराया

22:12 (IST)

स्पेन के इगो अस्पस के चूकते ही रूस का जश्न शुरू हो गया

22:11 (IST)

डेनिस चेरीशेव ने भी गोल कर दिया, स्कोर रूस के पक्ष में है

22:10 (IST)

सर्गियो रामोस गोल करने में सफल रहे

22:09 (IST)

एलेक्जेंडर गोलोविन सफल रहे. स्कोर 3-2 कर दिया

22:09 (IST)

स्पेन के कोके का शॉट रोक दिया

22:08 (IST)

रूस के इग्नासेविच ने 2-2 कर दिया

22:07 (IST)

फेडर स्मोलोव ने रूस को बराबरी दिलाई तो पीके ने फिर स्कोर 2-1 कर दिया

22:06 (IST)

पहली किक स्पेन के आंद्रेस इनिएस्टा ने ली और स्कोर 1-0 कर दिया

22:01 (IST)

एक्सट्रा टाइम के 30 मिनट में भी मैच का कोई परिणाम नहीं निकल सका. अब पेनल्टी शूट आउट की बारी. स्टेडियम में रोमांच चरम पर है

21:56 (IST)

इस बीच बारिश भी शुरू हो गई है

21:53 (IST)

स्पेन अभी भी दबदबा बनाए हुए है, उसके खिलाड़ी क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं

21:49 (IST)

एक्सट्रा टाइम में दूसरे हाफ का खेल शुरू हो गया है

21:44 (IST)

फिलहाल एक्सट्रा टाइम का हाफ टाइम हो गया है

21:42 (IST)

एक्सट्रा टाइम के पहले हाफ के शुरुआती दस मिनट रूस के लिए मुश्किल रहे. स्पेन इस दौरान लगातार आक्रमण करता रहा. मेजबान टीम के लिए आज के मैच में धैर्य भी एक महत्वपूर्ण हिस्सा है

21:38 (IST)

एक्सट्रा टाइम के पहले हाफ में भी वैसा ही खेल चल रहा है जैसा दूसरे हाफ में खेला जा रहा था. गेंद पर कब्जा और पास का दौर चल रहा है डिफेंडर्स और मिडफिल्डर्स के बीच. लेकिन स्कोर नहीं हो पा रहा है

21:28 (IST)

अतिरिक्त समय में खेल शुरू हो गया है

21:27 (IST)

इस मैच का जो भी परिणाम निकले लेकिन एक बात तो साफ है कि रूस को आज अपने खेल पर गर्व होगा. क्योंकि इस टीम को अंडर डॉग माना जा रहा था और स्पेन 2010 की विजेता है. हालांकि अभी भी स्पष्ट नहीं है कि मैच का विजेता कौन होगा

21:24 (IST)

दोनों टीमें 30 मिनट अतिरिक्त समय के लिए तैयार हो रही हैं.

21:22 (IST)

निर्धारित समय में 1-1 से बराबर रहीं दोनों टीमें

21:19 (IST)

90 मिनट का खेल समाप्त हो गया है. चार मिनट का इंजरी टाइम चल रहा है

21:15 (IST)

स्पेन ने इस हाफ में ज्यादातर समय गेंद पर अपना कब्जा जमाए रखा है. रूस इस दबाव से निकलने की कोशिश में है. वो काउंटर अटैक का मौका तलाश रहा है, उसके खिलाड़ी गोलोविन, चेरिशेव और सोमोलोव स्पेन के लिए चुनौती बने हुए हैं.

21:10 (IST)

दस मिनट का खेल रह गया तो स्पेन के कोच हिररो ने फारवर्ड इगो अस्पस को बुलाया है ताकि हमलों में तेजी लाए जा सके. क्या वे ऐसा कर पाएंगे

21:05 (IST)

स्पेन लगातार मैच पर अपना दबदबा बनाए हुए है जबकि रूस काउंटर अटैक की फिराक में है. 90 मिनट का खेल होने में 15 मिनट बचे हैं. देखना होगा कि अंतिम परिणाम किसके पक्ष में जाता है

21:02 (IST)

आंद्रेस इनिएस्टा के अंदर वो काबिलियत है कि वह मिडफील्ड में काम के साबित हो सकते हैं.बार्सिलोना के ये पूर्व खिलाड़ी आज रूस के खिलाफ शुरुआती एकादश का हिस्सा नहीं थे.

20:55 (IST)

स्पेन ने भी आंद्रेस इनिएस्टा को मैदान पर बुलाया है. वह सिल्वा की जगह आए हैं

टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत के बाद अंतिम ग्रुप मैच में शिकस्त झेलने वाली रूस की टीम 2010 के चैंपियन स्पेन के खिलाफ होने वाले प्री क्वार्टर फाइनल में बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करेगी. दोनों टीमें साल 2017 में एक फ्रेंडली मैच में आमने सामने आई थी. उस वक्त मैच 3-3 से ड्रॉ रहा था.

सऊदी अरब और इजिप्ट के खिलाफ जीत के बाद रूस की टीम को अपने अंतिम ग्रुप मैच में उरुग्वे के खिलाफ 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था. टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले रूस से अधिक उम्मीद नहीं की जा रही थी लेकिन घरेलू सर्मथकों की हौसलाअफजाई से टीम अंतिम 16 में जगह बनाने में सफल रही जिसे स्ट्राइकर आर्तेम जुबा ने एक छोटा सा चमत्कार करार दिया.


कमजोर टीम के रूप में शुरुआत करने वाली रूस की टीम सोवियत युग खत्म होने के बाद पहली बार विश्व कप नॉकआउट में जगह बनाने में सफल रही.

रूस की टीम विश्व कप फाइनल्स से पहले आठ महीने तक कोई जीत दर्ज नहीं कर पाई थी लेकिन टूर्नामेंट की शुरुआत में लय हासिल करने में सफल रही. टीम पिछले साल नवंबर में स्पेन के खिलाफ 3-3 से ड्रॉ खेलने के बाद जीत के लिए तरस रही थी.

रूस की टीम एक बार फिर लुजनिकी स्टेडियम में खेलेगी जहां टीम ने विश्व कप का अपना पहला मैच खेला था और घरेलू समर्थकों की हौसलाअफजाई के बीच स्पेन के खिलाफ उलटफेर करने की कोशिश करेगी. मिडफील्डर एलन जागोएव पैर की मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या से उबरने के बाद रूस की टीम से जुड़ गए हैं लेकिन उरुग्वे के खिलाफ रेड कार्ड के कारण इगोर स्मोलनिकोव प्री क्वार्टर फाइनल में नहीं खेल पाएंगे.