view all

Russia v Croatia, Highlights, FIFA World Cup 2018: क्रोएशिया ने रूस को पेनल्टी शूटआउट में 4-3 से मात दी

सेमीफाइनल में इंग्लैंड से होगा क्रोएशिया का मुकाबला

FP Staff
02:32 (IST)

मेजबान रूस का फीफा विश्व कप के 21वें संस्करण के सेमीफाइनल में खेलने का सपना टूट गया. क्रोएशिया ने शनिवार को सोची के फिश्ट स्टेडियम में रूस को पेनल्टी शूटआउट में 4-3 से हराकर बाहर कर दिया. निर्धारित और अतिरिक्त समय में दोनों टीमें 2-2 से बराबर थीं. क्रोएशिया 20 साल बाद एक बार फिर सेमीफाइनल में कदम रखने में सफल रही, जहां उसका मुकाबला इंग्लैंड से होगा. 

02:27 (IST)

02:23 (IST)

रूस के डालेर कुज्येव ने स्कोर 3-3 किया लेकिन इवान रेकिटिच ने शॉट को गोल में बदलकर क्रोएशिया को 4-3 से जीत दिला दी

02:21 (IST)

क्रोएशिया के डोमागोज विदा ने स्कोर 3-2 किया

02:20 (IST)

रूस के इवान इग्नासेविच ने स्कोर 2-2 कर दिया

02:20 (IST)

लुका मोद्रिच ने क्रोएशिया को 2-1 से आगे कर दिया

02:19 (IST)

रूस के मारियो फर्नांडेज चूक गए

02:18 (IST)

क्रोएशिया के कोवासिच का शॉट बचा लिया

02:18 (IST)

रूस के ड्रेजोगोव सफल रहे

02:15 (IST)

क्रोएशिया के मासेर्लो ब्राजोविच की किक रूस के गोलकीपर इगोर अकीनफीव नहीं बचा सके

02:14 (IST)

पेनल्टी शूटआउट में क्रोएशिया के गोलकीपर डेनिजेल सुबासिच ने फेडर स्मोलोव की किक बचा ली

02:08 (IST)

एक्सट्रा टाइम में भी स्कोर 2-2 से बराबर हो गया. फैसले के लिए पेनल्टी शूटआउट का सहारा लिया जाएगा

02:07 (IST)

02:06 (IST)

एलेक्जेंडर गोलोविन ने शानदार फ्री किक ली जो घुमती हुई अनमार्क खड़े मारियो फर्नांडेज को मिली जिस पर उनका हेडर रूस को 2-2 सी बराबरी दिला गया

02:02 (IST)

मारियो फर्नांडेज ने 115वें मिनट में फ्री किक पर गोल रूस को 2-2 से बराबरी दिला दी. लगातार अच्छे बचाव कर रहे क्रोएशिया के गोलकीपर डेनिजेल सुबासिच इस मौके पर गेंद की दिशा को ताड़ नहीं पाए

01:55 (IST)

क्रोएशिया के लिए शनिवार की रात हेडर की रात है. डोमागोज विदा इस गोल को ताजिंदली याद रखेंगे. उनके इस यादगार गोल का गवाह स्टेडियम में डोमागोज विदा का परिवार भी बना

01:52 (IST)

एक्सट्रा टाइम में दूसरे हाफ का खेल शुरू हो गया है. रूस के पास अपना सपना बरकरार रखने के लिए केवल यही 15 मिनट शेष हैं

01:46 (IST)

 दाएं छोर से कॉर्नर लिया गया और डोमागोज विदा ने गेंद सीधी गोल में पहुंचा दी. क्रोएशिया के लिए बड़ा क्षण. सेमीफाइनल में खेलने की उम्मीद जग गई है उसकी

01:44 (IST)

101वें मिनट में वेद्रन कोलुर्का ने गोल कर क्रोएशिया को 2-1 से आगे कर दिया

01:28 (IST)

इस मैच का फैसला एक्सट्रा टाइम में होगा. 15-15 मिनट के दो हाफ खेले जाएंगे

01:26 (IST)

दूसरे हाफ का खेल भी समाप्त हो गया. रूस और क्रोएशिया 1-1 की बराबरी पर हैं

01:20 (IST)

पांच मिनट का इंजरी टाइम शुरू हो गया है

01:15 (IST)

क्रोएशिया दूसरे हाफ में बेहतर टीम नजर आई लेकिन ये मैच अब अतिरिक्त समय में खेला जाना लगभग तय है. लुका मोद्रिच ब्रेक के बाद शानदार खेल दिखा रहे हैं तो रूस भी अच्छा बचाव कर रहा है

01:09 (IST)

कुछ समय पहले तक क्रोएशिया मैच पर दबदबा बनाए रखने का लुत्फ उठाता रहा है. लेकिन अब उसके खिलाड़ियों में  बैचेनी आने लगी है. 90 मिनट का खेल पूरा होने में केवल दस मिनट बचे हैं

01:07 (IST)

75 मिनट का खेल हो चुका है. दोनों टीमें इस गतिरोध को खत्म कर बढ़त लेने की कोशिश में हैं. देखते हैं कि कौन सी टीम सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ उतरेगी

01:04 (IST)

72वें मिनट में रूस के पास गोल करने का अच्छा मौका था, लेकिन मारियो फर्नांडेज के क्रास पर अर्टयोम डज्युबा का शॉट बार से ऊपर निकल गया

01:01 (IST)

रूस के लिए ये काफी मुश्किल समय है. ताकतवर क्रोएशियाई टीम लगातार दबाव बढ़ा रही है. मेजबान टीम गोल कर ही इस दबाव से निपट सकती है. ​

00:58 (IST)

दूसरे हाफ में 20 मिनट के खेल हो चुका है. क्रोएशिया ने मैच पर अपना दबदबा बनाया हुआ है. लेकिन मिले मौकों को वो गोल में तब्दील करने में सफल नहीं हो पा रहा है. रूसी गोलकीपर इगोर अकीनफीव की लगातार परीक्षा हो रही है. हालांकि वह काफी बेहतर नजर आ रहे हैं

00:34 (IST)

दूसरे हाफ का खेल शुरू हो गया है

00:25 (IST)

पहले हाफ में दोनों टीमों ने दिखाया कि वो क्या कर सकती हैं. डेनिस चेरीशेव ने 31वें मिनट में रूस को 1-0 से आगे किया तो उसके आठ मिनट बाद ही क्रैमरिच ने रूस के डिफेंस में सेंध लगा दी और ये बता दिया कि उनका रक्षण कमजोर है. अनुभवी मारियो मांजुकिच ने क्रैमरिच को गोल करने में हर संभव मदद की. देखिए दूसरा हाफ कैसा रहता है. यकीनन जोरदार खेल देखने को मिलेगा

क्रोएशिया 1998 के बाद पहली बार फुटबाल वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के इरादे से शनिवार को मेजबान रूस के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उतरेगी. क्रोएशिया आजादहरा पाएगी क् बनने के बाद पहली बार 20 साल पहले वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करने के बाद सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था.

फुटबाल विश्वकप में इस बार आश्चर्यचकित करने वाले नतीजे मिले है लेकिन क्रोएशिया को अंतिम आठ मुकाबले में इस से अच्छा करने का मौका शायद ही मिले. इस टीम ने 1998 में क्वार्टर फाइनल में जर्मनी को 3-0 से हराया था. इस बार भी टीम ने ग्रुप स्टेज में अर्जेंटीना जैसे मजबूत दावेदार पर निडर खेल के बूते 3-0 की जीत दर्ज की थी. क्रोएशिया ने नाइजीरिया और आइसलैंड को भी शिकस्त दी और अपने ग्रुप में सबसे मजबूत टीम रही.