view all

Ranji trophy: मध्‍यप्रदेश के अजय ने तोड़ा मजूमदार का 24 साल पुराना विश्‍व रिकॉर्ड

अजय रोहेरा ने मध्‍यप्रदेश के लिए नाबाद 267 रन की पारी खेली

FP Staff

मध्यप्रदेश के सलामी बल्लेबाज अजय रोहेरा ने अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज करा दिया है. रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप बी में अजय के दम पर मध्‍यप्रदेश ने हैदराबाद को पारी और 253 रन से हराया. इस मुकाबले में अजय ने नाबाद 267 रन की पारी खेली. यह उनका डेब्‍यू मैच था और अपने पहले ही मैच में प्रथम श्रेणी मुकाबले में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले वह दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं. उन्‍होंने 24 साल पुराना अमोल मजूमदार का विश्‍व रिकॉर्ड था. मजूमदार ने 1994 में मुंबई की ओर से हरियाणा के खिलाफ खेलते हुए 260 रन बनाए थे.

अजय मध्‍यप्रदेश के लिए सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज भी बन गए हैं. उन्‍होंने जेपी यादव के 265 रनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा. अपना रिकॉर्ड टूटने पर खुश मजूमदान ने सोशल मीडिया पर अजय ने को बधाई दी. अजय ने 345 गेंद का सामना करते हुए पारी में 21 चौके और पांच छक्के जडे. जिससे मध्यप्रदेश ने हैदराबाद के पहली पारी में 124 रन के जवाब में चार विकेट पर 562 रन का विशाल स्कोर बनाकर पारी घोषित की.


मध्यप्रदेश के गेंदबाजों ने फिर रोहेरा को भेंट देते हुए हैदराबाद को दूसरी पारी में 185 रन पर समेट दिया जिससे टीम ने पारी और 253 रन से शानदार जीत दर्ज की.

प्रथम श्रेणी में डेब्‍यू मैच में सबसे ज्यादा स्‍कोर बनाने वाले खिलाड़ी

2018, अजय रोहेरा 267*

1994, अमोल मजूमदार 260

2017, बाहिर शाह 256*

1920, एरिक्‍स मार्क्‍स 240

1946, सैम लोक्‍सटन 232*