view all

Peru vs Denmark, Highlights, FIFA World Cup 2018: युसूफ पोलसन के गोल से डेनमार्क ने पेरू को मात दी

पेरू को पहला हाफ खत्म होने से पहले पेनल्टी मिली थी पर क्रिस्टियन कुएवा उसे बाहर मार बैठे

FP Staff
23:36 (IST)

स्ट्राइकर यूसुफ युरारी पोलसन के दूसरे हाफ में किए गए गोल और क्रिस्टियन कुएवा की पेनल्टी में चूक के सहारे डेनमार्क ने फीफा विश्व कप 2018 के ग्रुप सी के मैच में आज पेरू को 1-0 से हराकर अपने अभियान का सकारात्मक आगाज किया. पेरू ने लगातार हमले किये लेकिन अंतिम क्षणों की चूक के कारण आखिर में उसे हार का सामना करना पड़ा. यही नहीं पहले हाफ के आखिरी क्षणों में कुएवा का पेनल्टी चूक जाने का भी 36 साल बाद विश्व कप में भाग ले रहे पेरू को नुकसान उठाना पड़ा. इस बीच पोलसन ने 59वें मिनट में गोल करके डेनमार्क को बढ़त दिलायी जो आखिर में निर्णायक साबित हुई. डेनमार्क अपना अगला मैच 21 जून को ऑस्ट्रेलिया से खेलेगा जबकि पेरू इसी दिन फ्रांस से भिड़ेगा. 

23:33 (IST)

23:32 (IST)

23:26 (IST)

मैच खत्म हो गया है. डेनमार्क ने पेरू को 1-0 से पराजित किया. डेनमार्क की विजयी शुरुआत. मैच का एकमात्र विजयी गोल युसूफ युरारी पोलसन ने दागा

23:18 (IST)

अगर एक्सट्रा टाइम को भी मिला लें तो 6-7 मिनट को खेल शेष है. डेनमार्क गोल बचाने के लिए पूरा जोर लगाए हुए है. पेरू को गोल की तलाश है ताकि वो बराबरी कर सके

23:13 (IST)

डेनमार्क ने नौ मिनट के खेल रहते अपना तीसरा सब्सिट्यूशन ले लिया है. मथियास जोर्गेनसन को बुलाया गया है. आंद्रियास क्रिस्टेनसेन को बाहर बुलाया है कोच ने

23:09 (IST)

पेरू गोल के लिए बेताब है और उसका सारा प्रयास उसी के हिसाब से चल रहा है. 78वें मिनट में एक और सुनहरा मौका गंवा दिया पेरू ने. पाओलो गुएरेरो ने घूमने की जगह ना होने पर बैक हील से गेंद को ठोकर लगाई लेकिन गेंद पोस्ट के नजदीक से बाहर चली गई

23:06 (IST)

75वें मिनट में पेरू के कॉर्नर के दौरान रेनाटो तापिया के सिर में चोट लग गई

23:00 (IST)

पेरू के अल्बर्टो रॉड्रिगुएज ने 68वें मिनट में गोल के ठीक सामने हेडर से प्रयास किया लेकिन वह सफल नहीं हुए. लगता है कि आज पेरू का दिन नहीं है. वो लगातार कोशिश कर रहा है लेकिन उसके सारे प्रयास व्यर्थ जा रहे हैं

23:00 (IST)

पेरू के अल्बर्टो रॉड्रिगुएज ने 68वें मिनट में गोल के ठीक सामने हेडर से प्रयास किया लेकिन वह सफल नहीं हुए. लगता है कि आज पेरू का दिन नहीं है. वो लगातार कोशिश कर रहा है लेकिन उसके सारे प्रयास व्यर्थ जा रहे हैं

23:00 (IST)

पेरू के अल्बर्टो रॉड्रिगुएज ने 68वें मिनट में गोल के ठीक सामने हेडर से प्रयास किया लेकिन वह सफल नहीं हुए. लगता है कि आज पेरू का दिन नहीं है. वो लगातार कोशिश कर रहा है लेकिन उसके सारे प्रयास व्यर्थ जा रहे हैं

22:57 (IST)

62वें मिनट में एडिसन फ्लोरेस की जगह पेरू ने अपने सबसे अनुभवी खिलाड़ी पाओलो गुएरेरो को उतारा गया है. उनके आने से पेरू को बल मिला है. उसके आक्रमण में तेजी आई है

22:53 (IST)

युसूफ युरारी पोलसन ने डेनमार्क के लिए मैच का रुख बदल दिया. पोलसन अपने नाम में जो युरारी लगाते हैं वो उनके पिता का नाम है. उनके पिता का कैंसर से निधन हो गया था

22:49 (IST)

युसूफ युरारी पोलसन ने 59वें मिनट में लेफ्ट फुटर से डेनमार्क को 1-0 से बढ़त दिलाई

22:47 (IST)

56वें मिनट में पेरू को फिर सुनहरा मौका मिला था, क्रिस्टियन कुएवा के पास पेनल्टी चूकने का गम दूर करने का मौका था लेकिन वह फिर मिस कर गए

22:44 (IST)

थोड़ी देर बाद डेनमार्क को फ्री किक मिली. जिस पर क्रिस्टियन एरिक्सन ने शॉट लिया, लेकिन पेरू की रक्षा पंक्ति ने अपने गोलकीपर के साथ मिलकर ऐसी दीवार खड़ी कर दी जिसे वह भेद नहीं सके

22:41 (IST)

दूसरे हाफ का खेल शुरू हो गया है. इस दौरान दोनों टीमें गोल करने का प्रयास करेंगे. लगभग पांच मिनट बाद क्रिस्टियन एरिक्सन के पास मौका था, लेकिन पेरू की मजबूत रक्षा पंक्ति ने उन्हें सफल नहीं होने दिया

22:33 (IST)

22:32 (IST)

22:31 (IST)

पेरू को पहला हाफ खत्म होने से पहले पेनल्टी मिली पर क्रिस्टियन कुएवा उसे बाहर मार बैठे

22:21 (IST)

इसके साथ ही 45 मिनट का खेल खत्म हो गया. दोनों टीमें इस दौरान कोई गोल नहीं कर सकीं. हालांकि ज्यादा मौके पेरू ने बनाए, लेकिन वो पेनल्टी को भुनाने का मौका भी गंवा बैठा. जिसका मलाल उसे रहेगा

22:18 (IST)

पेरू को पहला हाफ खत्म होने से पहले पेनल्टी मिली पर क्रिस्टियन कुएवा उसे बाहर मार बैठे. उनके पास 36 साल बाद अपनी टीम के लिए गोल कर इतिहास बनाने का मौका था, लेकिन वह चूक गए

22:14 (IST)

डेनमार्क के थॉमस डेलाने ने पेरू के गोल एरिया में एक जोरदार मूव बनाया, लेकिन दाएं छोर से उनका कोणीय शॉट साथी खिलाड़ी कनेक्ट नहीं कर सके. हालांकि वह कुछ हद तक गेंद के करीब पहुंच गए थे

22:07 (IST)

डेनमार्क के विलियम वी क्विस्ट को स्ट्रेचर पर मैदान से ले जाया गया है. उनकी जगह लासे शोएने आए हैं मैदान पर. उस समय पहले हाफ में दस मिनट का खेल बाकी था

22:07 (IST)

डेनमार्क के विलियम वी क्विस्ट को स्ट्रेचर पर मैदान से ले जाया गया है. उनकी जगह लासे शोएने आए हैं मैदान पर. उस समय पहले हाफ में दस मिनट का खेल बाकी था

22:07 (IST)

डेनमार्क के विलियम वी क्विस्ट को स्ट्रेचर पर मैदान से ले जाया गया है. उनकी जगह लासे शोएने आए हैं मैदान पर. उस समय पहले हाफ में दस मिनट का खेल बाकी था

22:07 (IST)

डेनमार्क के विलियम वी क्विस्ट को स्ट्रेचर पर मैदान से ले जाया गया है. उनकी जगह लासे शोएने आए हैं मैदान पर. उस समय पहले हाफ में दस मिनट का खेल बाकी था

22:04 (IST)

डेनमार्क के विलियम वी क्विस्ट एक मूव पर उस समय घायल हो गए जब पेरू के एक प्रयास को रोकने में उन को बूट लग गया. उनको मैदान पर उपचार दिया गया और खेल थोड़ी देर रूका रहा

22:04 (IST)

डेनमार्क के विलियम वी क्विस्ट एक मूव पर उस समय घायल हो गए जब पेरू के एक प्रयास को रोकने में उन को बूट लग गया. उनको मैदान पर उपचार दिया गया और खेल थोड़ी देर रूका रहा

22:02 (IST)

पेरू लगातार डेनमार्क पर दबाव बनाए हुए है. 28वें मिनट में गोल करने का शानदार मौका मिला था, लेकिन डेन रक्षक ने किसी तरह पेरू के फारवर्ड को रोक दिया. पेरू को कॉर्नर मिला, लेकिन कुछ खास नहीं हो सका

फीफा विश्व कप में 36 साल बाद वापसी कर रहा पेरू शनिवार को मोडरेविया एरीना में डेनमार्क के खिलाफ ग्रुप सी के अपने पहले मुकाबले में जीत दर्ज करना चाहेगा. दोनों देशों के बीच फुटबॉल का यह पहला मुकाबला होगा. कोनमेबोल में किसी तरह जद्दोजहद करते हुए पांचवां स्थान हासिल करने के बाद पेरू ने विश्व कप क्वालीफायर के प्लेऑफ में न्यूजीलैंड को हराकर मुख्य टूर्नामेंट में 36 साल बाद प्रवेश किया. यह पल पेरू के लिए जश्न का पल रहा.

पेरू के लिए सबसे खुशी की बात उसके स्टार खिलाड़ी कप्तान पाउलो गुएरेरो का टीम में दोबारा शामिल होना है. प्रतिबंधित दवा के सेवन के आरोप के कारण गुएरेरो को निलंबित कर दिया गया था, लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने से पहले उन्हें वापस टीम में शामिल कर लिया गया. वह राष्ट्रीय टीम के इतिहास में सबसे अधिक गोल करने वाले खिलाड़ी हैं.


दूसरी ओर वर्ष 1998 में क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय करने वाली डेनमार्क इंग्लिश क्लब टोटेनहम हॉटस्पर से खेलने वाले स्टार मिडफील्डर क्रिस्टियन एरिक्सन के दम पर टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करना चाहेगी. कप्तान सिमोन काएर के नेतृत्व वाली डेनमार्क ने पिछले साल नवंबर में आयरलैंड को 5-1 से हराकर विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया है. कोच ओगे हेराइड की टीम के पास कैस्पर श्माइकल जैसा गोलकीपर तो वहीं आंद्रेस क्रिस्टेंसन जैसा डिफेंडर है जो आसानी से गेंद को अपने नियंत्रण में रख सकते हैं.