view all

बलात्कार के आरोप पर रोनाल्डो की सफाई- जो कुछ हुआ 'आपसी सहमति' से हुआ

अमेरिका की महिला ने लगाया हैं फुटबॉल स्टार रोनाल्डो पर 2009 बलात्कार का आरोप

FP Staff

बलात्कार के आरोप में फंसे दुनिया  के सबसे महंगे फुटबॉलर क्रक्सियानो रोनाल्डो के लिए मुसाबीत कम होती नहीं दिख रही हैं. अमेरिका के शहर लास वेगास में 2009 के क मामले में पुलिस द्वारा दोबारा जांच शुरू किए जाने के बाद उनके वकील का कहना है कि यह आरोप सरासर बेबुनिया है. उस रात जो कुछ भी हुआ ता वह आपसी सहमति से हुआ था लिहाजा वह बलात्कार नहीं है.

खबरों के मुताबिक उनके वकील ने दावा किया है इस मामले में सबूतों और गवाहों के तोड़-मरोड़ के पेश किया जा रहा है.


दरअसल यह मामला साल 2009 का है और इसके बाद एक जर्मन मैग्जीन के मुताबिक रोनाल्डो ने उस पूर्व म़ॉडल कैथरीन को इस मामले में चुप्पी साधने के लिए करीब चार लाख डॉलर देकर करार किया था. अब उस महिला ने इस करार को रद्द कराने के लिए पिछले महीने में अदालत का दरवाजा खटखटाया है.

अभी कुछ वक्त पहले ही रिकॉर्ड कीमत में रीयल मैड्रिड से युवेंटस क्लब  का करार करने वाले रोनाल्डो के लिए यह मसला बहुत महंगा पड़ सकता है. रोनाल्डो का स्पोर्ट्स ब्रैंड नाइकी के साथ करीब सात हजार करोड़ रुपए का कॉन्ट्रैक्ट है और इस ब्रैंड ने हाल ही में बयान दिया था कि वह रोनाल्डो पर लगे इस आरोप के बेहद परेशान हैं और इस मसले पर नजर रख रहे हैं.