view all

बेलोन डी ओर के लिए जारी पहली सूची में नेमार, मार्सेलो और मॉडरिच

दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी को दिया जाता है यह पुरस्कार

FP Staff

पेरिस सेंट-जर्मेन के फॉरवर्ड नेमार जूनियर, रीयाल मैड्रिड के डिफेंडर मार्सेलो, मिडफील्डर लुका मॉडरिच बेलोन डी ऑर के लिए नामिनेट होने वाले पहले पांच खिलाड़ियों में शामिल हैं. सोमवार को इसकी घोषणा हुई.


बेलोन डी ऑर पुरस्कार हर वर्ष फ्रांस की पत्रिका फ्रांस फुटबॉल द्वारा दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी को दिया जाता है. पत्रिका ने ट्वीट किया, ‘बेलोन डी ऑर 2017 के लिए नामिनेट होने वाले खिलाड़ी हैं, नेमार, लुका मॉडरिच, पाउलो डिबाला, मार्सेलो और एंगोलो कांटे.’

फ्रांस फुटबॉल मंगलवार को बाकी 25 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा भी करेगी. पिछले कई सालों की तरह ही इस बार भी इस अवार्ड के लिए बार्सिलोना के लियोनल मेसी और रीयाल मैड्रिड के क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बीच टक्कर मानी जा रही है.

चार बार के मौजूदा विजेता क्रिस्टियानो रोनाल्डो इस बार भी यह पुरस्कार जीतने के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. मेसी ने अब तक यह अवार्ड सबसे ज्यादा पांच बार जीता है. इस लिस्ट में रोनाल्डो का नाम दूसरे नंबर पर है. इस बार अगर वह इसे जीतने में कामयाब होते हैं तो संयुक्त रूप से पहले नंबर पर आ जाएंगे.