view all

नेमार ने किया खुलासा, 'आखिर क्‍यों करते हैं मैदान पर नौटंकी'

अपनी इस प्रतिक्रिया पर अब नेमार शर्मिंदा हैं. उन्‍होंने पहली बार आलोचनाओं को स्‍वीकार करते हुए भविष्‍य में इसमें सुधार लाने की बात भी कही

FP Staff


दुनिया के शीर्ष खिलाड़ियों में शुमार ब्राजील के स्‍ट्राइकर नेमार हाल में हुए फीफा वर्ल्‍ड कप में अपने खेल से ज्‍यादा अपनी नौटंकियों की वजह से चर्चा में रहे. मैदान पर मैच के दौरान उनके ओवर रिएक्‍शन ने नेमार चैलेंज तक को जन्‍म दे दिया. जिसमें दुनिया भर के लोग उनके ड्रामे को कॉपी कर सोशल मीडिया पर पोस्‍ट करने लगे थे. यहां तक कि एक आंकड़े के अनुसार नेमार ने टूर्नामेंट के शुरुआती चार मैचों में 14 मिनट अपने इस ड्रामे की वजह से बर्बाद भी किए थे. विश्‍व कप में अपनी इस प्रतिक्रिया पर अब नेमार को दुख भी है और उन्‍होंने पहली बार आलोचनाओं को स्‍वीकार करते हुए भविष्‍य में इसमें सुधार लाने की बात भी कही. दरअसल एक प्रायोजक के विज्ञापन के जरिए ब्राजील के इस खिलाड़ी ने स्‍वीकार किया कि टूर्नामेंट के दौरान फाउल का शिकार होने पर उन्‍होंने काफी बढ़ा चढ़ाकर प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त की थी.

नेमार ने पूरे टूर्नामेंट में दो गोल किए थे और ब्राजील की टीम क्‍वार्टर फाइनल में बेल्जियम से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. इस बीच नेमार को अक्‍सर मैचों के दौरान गुलाटी, डाइव लगाते हुए और रेफरियों से भिड़ते हुए देखा गया. नेमार ने जारी एक वीडियो में कहा कि मैं अपने भीतर के लड़के को जिंदा रखने के लिए लड़ता हूं. आपको लगता होगा कि मैं गिरता बहुत हूं, लेकिन मैं गिरता नहीं तो मैं टूट जाता. नेमार ने कहा कि मैंने आलोचना स्वीकार करने में लंबा समय लिया. मैंने आइने में खुद को देखकर पूरी तरह बदलने का वादा करने में लंबा समय लिया, लेकिन जो गिरते हैं, वही फिर उठते हैं.

गौरतलब है कि राउंड 16 के मुकाबले में मेक्सिको के खिलाफ ओवर रिएक्‍शन की वजह से उन्‍हें काफी आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ रहा था. दरअसल लयुन उनके पास गेंद लेने आए और उनके पैर को हल्‍का सा टच किया और ऐसे में नेमार मैदान पर तड़पने लगे. वह 5 मिनट, 29 सेकंड वैसे ही लेटे रहे. जो इस वर्ल्ड कप में अभी तक सबसे लंबा फाउल का समय था. लीग मैचों की बात करें तो नेमार ने सर्बिया के विरुद्ध 56 सेकंड बर्बाद किए तो वहीं स्विट्जरलैंड के खिलाफ 3 मिनट, 40 सेकंड तक वह जमीन पर लेटे रहे.