view all

कम हाजिरी के चलते नौकरी से निकाले गए फुटबॉलर विनीत

केंद्रीय खेल मंत्री विजय गोयल ने जांच के आदेश दिए

FP Staff

नेशनल फुटबॉलर सीके विनीत को कम उपस्थिति के चलते नौकरी से निकाल दिया गया है. वे केरल अकाउंटेंट जनरल कार्यालय में कार्यरत थे. हालांकि मामला सामने आने के बाद केंद्रीय खेल मंत्री विजय गोयल ने जांच के आदेश दिए है.

उन्‍होंने कहा कि खिलाड़ी की प्राथमिकता देश के लिए मेडल जीतना होती है ना कि दफ्तर में हाजिरी की चिंता करना. गोयल ने एजी कार्यालय को खत लिखने का वादा किया है. विनीत भारतीय फुटबॉल टीम के सदस्‍य भी रह चुके हैं.


न्यूज 18 केरला ने विनीत को नौकरी से निकाले जाने का खुलासा किया था. उन्‍हें 2012 में खेल कोटे से नौकरी दी गई थी. विनीत ने बताया कि ट्रेनिंग शेड्यूल और बेंगलुरु एफसी के मैचों के चलते वे दफ्तर नहीं जा पाए. उनका प्रोबेशन भी बढ़ा दिया गया था लेकिन वे इसे पूरा नहीं कर पाए हैं. केरल के खेल मंत्री एसी मोइदीन ने भी एजी ऑफिस से फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा है.

(न्यूज18 से साभार)