view all

Morocco vs Iran, Highlights, FIFA World Cup 2018: मोरक्को के आत्मघाती गोल से ईरान ने दर्ज की 1-0 से जीत

मोरक्को के इस मैच में हारने से उसके लिए अंतिम 16 में जगह बनाने की राह मुश्किल हो गई है

FP Staff
22:54 (IST)

फीफा विश्व कप के 21वें संस्करण में शुक्रवार को सेंट पीटर्सबर्ग स्टेडियम में ग्रुप-बी के मैच में ईरान ने मोरक्को को 1-0 के अंतर से हरा दिया. इस जीत में हालांकि ईरान का हाथ नहीं था क्योंकि मोरक्को ने आत्मघाती गोल कर खुद अपनी किस्मत में हार लिखी

22:54 (IST)

फीफा विश्व कप के 21वें संस्करण में शुक्रवार को सेंट पीटर्सबर्ग स्टेडियम में ग्रुप-बी के मैच में ईरान ने मोरक्को को 1-0 के अंतर से हरा दिया. इस जीत में हालांकि ईरान का हाथ नहीं था क्योंकि मोरक्को ने आत्मघाती गोल कर खुद अपनी किस्मत में हार लिखी

22:40 (IST)

22:37 (IST)

मोरक्को से तोहफे में ही सही, लेकिन ईरान को मिली ये जीत काफी अहम है. उसने पहले मैच में तीन अंक अर्जित कर लिए हैं. क्योंकि उसके अगले दो मैच पुर्तगाल और स्पेन जैसी मजबूत टीमों से होने हैं. मोरक्को के लिए अंतिम 16 में जगह बनाने की राह मुश्किल हो जाएगी. क्योंकि अब वह पुर्तगाल और स्पेन जैसी मजबूत टीमों को हराकर ही आगे बढ़ने के बारे में सोच सकती है

22:32 (IST)

एहसान हाजी के फ्रीकिक पर मोरक्को के गोल से सामने मची हलचल में मोरक्को के अजीज बौहद्दीज हेडर से गेंद क्लीयर करने के प्रयास में अपनी टीम पर गोल कर बैठे.

22:26 (IST)

ईरान को आत्मघाती गोल का लाभ मिला, वह 1-0 से आगे हो गया है. खिलाड़ियों में जश्न का माहौल

22:22 (IST)

90 मिनट का खेल हो चुका है. छह मिनट का इंजुरी टाइम हैं. क्या इस दौरान कोई गोल हो सकता है. कल रूस ले इस दौरान दो गोल दागे थे

22:20 (IST)

मैच अपने अंतिम दौर में है और दोनों टीमों ने पूरा जोर लगाया हुआ है. इस समय बॉडी गेम भी चल रहा है. खिलाड़ी चोटिल होकर गिर रहे हैं, लेकिन गनीमत है कि खेल पर कोई असर नहीं पड़ रहा है

22:13 (IST)

ईरान के गोलकीपर अलीरेजा बेरानवंद ने एक और शानदार बचाव किया जब एकदम गोल पोस्ट के सामने मोरक्को के फारवर्ड का शॉट हाथ से बाहर कर खतरा टाल दिया

22:10 (IST)

पहले हाफ की तरह मोरक्को वाकई में पेनाल्टी एरिया में जूझ रहा है. ईरानी टीम अपने गोल की रक्षा अच्छी तरह से कर रही है. ईरान ने नार्थ अफ्रीकी टीम को काउंटर अटैक में उलझाया हुआ है

22:01 (IST)

70 मिनट के खेल हो चुका है और दोनों टीमों कोई गोल नहीं कर सकी हैं. मैच में मोरक्को की टीम ने अपना दबदबा बनाए रखा था लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. ईरान भी जोर लगाए हुए है कि वो गोल का ताला खोल सके. ईरान के गोलकीपर अलीरेजा बेरानवंद ने अभी तक शानदार खेल दिखाया है और मोरक्को को मायूस किए रखा है

21:54 (IST)

मोरक्को के तीन खिलाड़ी भी वार्मअप कर रहे हैं. वह भी सब्सिट्यूशन के लिए तैयार हैं. पूर्वी रूस का ये स्टेडियम खचा खच भरा है. आज करीब 60 हजार दर्शक मैदान में मौजूद हैं

21:54 (IST)

मोरक्को के तीन खिलाड़ी भी वार्मअप कर रहे हैं. वह भी सब्सिट्यूशन के लिए तैयार हैं. पूर्वी रूस का ये स्टेडियम खचा खच भरा है. आज करीब 60 दर्शक मैदान में मौजूद हैं

21:48 (IST)

सेंट पीटर्सबर्ग में मोरक्को और ईरान तीन अंक लेने के लिए पूरी जान लगा रहे हैं. ईरान के तीन खिलाड़ी वार्मअप कर रहे हैं. लगता है कि कोच कार्लोस कुइरोज पहले सब्सिट्यूशन के लिए तैयार हैं

21:22 (IST)

अब ईरान वापसी करता दिख रहा हैं. मैदान पर मौजूद उसके प्रशंसक भी हौसला बढ़ा रहे हैं. इसका ही नतीजा था कि 42वें मिनट में उसके सरदार अजमौन के पास मौका था जिसे मोरक्को के गोलकीपर ने असफल कर दिया. रिबाउंड पर फिर अलीरजा जहांबख्श के पास मौका था, लेकिन वह भी कामयाब नहीं हो पाए. इसके थोड़ी देर बाद पहले हाफ का खेल खत्म हो गया जिसमें गोल नहीं हो सका

21:11 (IST)

ईरान के सरदार अजमौन चोटिल हो गए हैं. उन्हें मैदान पर मेडिकल सुविधा दी जा रही है. 37 मिनट का खेल हो चुका है

21:11 (IST)

ईरान के सरदार अजमौन चोटिल हो गए हैं. उन्हें मैदान पर मेडिकल सुविधा दी जा रही है. 37 मिनट का खेल हो चुका है

21:07 (IST)

मोरक्को के करीम अल अहमदी ने ईरान के सरदार को गिरा दिया तो उन्हें यलो कार्ड मिल गया

21:04 (IST)

अमीन हरीत 30वें मिनट में गेंद लेकर गोल के एकदम सामने पहुंच गए थे. लेकिन इस युवा खिलाड़ी का शॉट अलीरेजा बेरानवंद के सुरक्षित हाथों में पहुंच गया

20:58 (IST)

मोरक्को मौके तो बना रहा है, लेकिन उसे भुना नहीं पा रहा है. एक बार तो ईरान के गोल के सामने उसके पास गोल करने का साफ मौका था, लेकिन कई प्रयास के बावजूद गेंद को वो गोल में ठेल नहीं पाए. लेकिन अगर ऐसे मौके बनते रहे तो कभी भी उन्हें गोल मिल सकता है

20:54 (IST)

16 मिनट का खेल हो चुका है. मोरक्को के कोच हर्व रेनार्ड का अयूब एल काबी को खिलाने का फैसला सही साबित हो रहा है. वह अपनी टीम के आक्रमण को धार देने में मददगार साबित हो रहे हैं. ईरान वाकई दबाव में है

20:47 (IST)

ईरान के कप्तान मसूद शोजेई को 10वें मिनट में यलो कार्ड दिखाया गया

20:46 (IST)

ईरान के पुर्तगाली कोच कार्लोस कुइरोज पहले ऐसे कोच बन गए हैं जिन्होंने तीन विश्व कप में टीम की बागडोर संभाली है

20:44 (IST)

मोरक्को ने खेल की शुरुआत अच्छी तरह से की है. फ्रांसीसी कोच हर्व रेनार्ड की ये टीम जल्दी बढ़त बना सकती है अगर वो कोच की रणनीति के अनुसार खेलती है. वही ईरान को उन्हें रोकने के लिए अतिरिक्त प्रयास करने होंगे

20:44 (IST)

मोरक्को ने खेल की शुरुआत अच्छी तरह से की है. फ्रांसीसी कोच हर्व रेनार्ड की ये टीम जल्दी बढ़त बना सकती है अगर वो कोच की रणनीति के अनुसार खेलती है. वही ईरान को उन्हें रोकने के लिए अतिरिक्त प्रयास करने होंगे

20:39 (IST)

पांचवें मिनट में मोरक्को के अमीन हरीत को गिराने के लिए ईरान के रूजबेह चेश्मी को चेतावनी दी गई

20:34 (IST)

ईरान के कप्तान मसूद शोजेई अपने देश के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने तीन विश्व कप (2006, 2014, 2018) में भाग लिया है

20:32 (IST)

मैदान पर एक्शन शुरू हो गया है

20:30 (IST)

ईरान को हालांकि विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने में बिल्कुल परेशानी नहीं हुई. एशियाई क्वालीफाइंग के दूसरे और तीसरे दौर में तो वो बिल्कुल आसानी से पार हो गई. 18 क्वालीफाइंग मैचों में उसने सिर्फ पांच गोल खाए. लेकिन यहां उस स्तर को कितना बरकरार रख पाएगी ये देखने वाली बात होगी

20:30 (IST)

ईरान को हालांकि विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने में बिल्कुल परेशानी नहीं हुई. एशियाई क्वालीफाइंग के दूसरे और तीसरे दौर में तो वो बिल्कुल आसानी से पार हो गई. 18 क्वालीफाइंग मैचों में उसने सिर्फ पांच गोल खाए. लेकिन यहां उस स्तर को कितना बरकरार रख पाएगी ये देखने वाली बात होगी

उसके दो मैत्री मैच रद कर दिए गए और उसके खिलाड़ियों के लिए एक नामी कंपनी ने विश्व कप किट भेजने से मना कर दिया, लेकिन मैदान से बाहर की इन तमाम समस्याओं के बावजूद ईरान फीफा विश्व कप 2018 में शुक्रवार को सेंट पीटर्सबर्ग में मोरक्को के खिलाफ होने वाले मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए तैयार है. ईरान के कोच कार्लोस कुइरोज का मानना है कि नाइकी का उनकी टीम को विश्व कप किट नहीं भेजने के फैसले से खिलाड़ी एकजुट हुए है और इसका फायदा टीम को मैदान पर मिलेगा.

कुइरोज ने कहा, ‘यह हमारे लिए प्रेरणास्रोत बन गया है. नाइकी की टिप्पणी मेरे लिहाज से अनावश्यक थी, क्योंकि प्रतिबंधों के बारे में हर कोई जानता है. उसे सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए क्योंकि 23 खिलाड़ियों के खिलाफ उसका दंभी रवैया हास्यास्पद और गैरजरूरी है.’ ईरान की मोरक्को के खिलाफ मैच से पहले तैयारियां भी अनुकूल नहीं रहीं. क्योंकि ग्रीस और कोसोवो के खिलाफ उसके मैत्री मैच रद कर दिए गए थे.


अभी यह देखा जाना बाकी है कि क्या कुइरोज के विद्रोही तेवरों का टीम को कुछ फायदा मिलेगा क्योंकि शुक्रवार के मैच में जो भी टीम हारेगी उसके लिए अंतिम 16 में जगह बनाने की राह मुश्किल हो जाएगी. इसके बाद वह पुर्तगाल और स्पेन जैसी मजबूत टीमों को हराकर ही आगे बढ़ने के बारे में सोच सकती है. कुइरोज ने कहा, ‘हम पहले मैच में मोरक्को को हैरान करने की क्षमता रखते हैं. हम उनकी टीम को अच्छी तरह से जानते हैं. लेकिन हमें लगता है कि वे हमारे बारे में बहुत कम जानते हैं.’