view all

आईएसएल, पुणे सिटी बनाम मुंबई सिटी highlights :  अलफारो के डबल से पुणे ने दी मुंबई को मात

चौथे सीजन का पहला महाराष्ट्र डर्बी एफसी पुणे सिटी ने 2-1 से अपने नाम किया

FP Staff
22:01 (IST)

21:58 (IST)

एफसी पुणे सिटी 2, मुंबई सिटी 1 

90 मिनट का खेल खत्म होने के बाद एमिलियनो अलफारो ने डिएगो कार्लोस के पास पर एफसी पुणे सिटी को 2-1 से आगे कर दिया. इसके कुछ देर बाद मैच खत्म होने की लंबी सीटी बज गई.
 

21:53 (IST)

एक और गोल, 
एफसी पुणे सिटी ने 2-1 से बढ़त ली

21:38 (IST)

मुंबई सिटी के राजू गायकवाड़ ने पुणे सिटी के कार्लोस को बॉक्स में गिरा दिया जिस पर मेजबान टीम को पेनाल्टी मिली. एमिलियनो अलफारो ने पेनाल्टी पर 74वें मिनट में अपनी टीम को 1-1 से बराबरी दिला दी

21:34 (IST)

एफसी पुणे सिटी ने 1-1 से बराबरी की

21:26 (IST)

ऐसा नहीं है कि एफसी पुणे सिटी हमले नहीं बना पा रहा है. 57वें मिनट में इसाक ने अलफारो को गेंद बढ़ाई, लेकिन अलफारो इस क्रास पर शॉट लगाने में थोड़ी देर कर गए. नतीजा चाहे जो भी हों, लेकिन इसाक और अलफारो का ये प्रयास काफी बेहतरीन था

21:17 (IST)


मुंबई सिटी के पास 48वें मिनट में बढ़त दोगुनी करने का मौका था. मार्सियो रोजारियो को मौका मिला था. उन्होंने कीपर का टेस्ट लिया, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. 

21:04 (IST)

दूसरे हाफ का खेल शुरू 

20:54 (IST)


कुछ देर में शुरू होने वाला है दूसरे हाफ का खेल 

20:51 (IST)

20:49 (IST)

पहले हाफ का खेल खत्म
मुंबई सिटी 1, एफसी पुणे सिटी 0

20:48 (IST)

पहले हाफ का इंजुरी टाइम चल रहा है

20:30 (IST)

20:20 (IST)

मुंबई सिटी एफसी के बलवंत सिंह ने 15वें मिनट में गोल दागा. गोलकीपर के पास कोई मौका नहीं था

20:16 (IST)


मुंबई सिटी एफसी ने गोल दागा
स्कोर 1-0

20:06 (IST)

20:01 (IST)

मुकाबला शुरू

19:56 (IST)

एफसी पुणे सिटी और मुंबई सिटी एफसी की टीमें मैदान पर उतर चुकी हैं. मुकाबला शुरू होने में थोड़ी देर है

16:26 (IST)

नमस्कार, firstpost hindi के लाइव ब्लाग में आपका स्वागत है

इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में बुधवार को एकमात्र मैच एफसी पुणे सिटी और मुंबई सिटी एफसी का मुकाबला होगा. चौथे सीजन का यह पहला 'महाराष्ट्र डर्बी' मैच है.

दोनों टीमों को अपने पहले मैच में हार मिली थी. मुंबई को पहले मैच में बेंगलुरप ने 2-0 से मात दी थी, जबकि दिल्ली डायनामोज ने पुणे को उसके घर में 3-2 से हराया था. हालांकि पुणे ने वापसी करते हुए अपने दूसरे मैच में दो बार की विजेता एटीके को उसके घर में 4-1 से मात दी थी.


मुंबई को हाल ही में अपने घर में खेलने का मौका नहीं मिलेगा. क्योंकि उसे अगला मैच केरला ब्लास्टर्स के खिलाफ उसके घर कोच्चि में खेलना है. वहीं. पुणे को लगतार दो मैच घर में खेलने हैं.