view all

आईएसएल 2017,दिल्ली डायनामोज बनाम बेंगलुरु एफसी Highlights: बेंगलुरु ने 4-1 से दिल्ली को दी मात

पहले मैच में एफसी पुणे ने एटीके को 4-1 से हराया

FP Staff
22:06 (IST)

चार मिनट का अतिरिक्त समय भी खत्म हुआ, बेंगलुरु ने मैच 4-1 से अपने नाम किया

22:02 (IST)

चौथा गोल,आखिरकार मीकू की कोशिश रंग लाई और वह मैच के अंतिम समय में ही सही गोल करने में कामयाब रहे , बेंगलुरु की लीड 4-1 हो गई है

22:01 (IST)

गोल, दिल्ली की तरफ से मैच का पहला गोल, कालू उच्चे ने पेनल्टी शॉट से गोल किया, पर शायद वह भी जानते हैं कि अब इसका कोई फायदा नहीं है
 

21:38 (IST)

21:30 (IST)

गोल, लेनी गोडरिग्स ने गोल किया, और अब दिल्ली के लिए उस मैच में वापसी करना और मुश्किल हो गया है क्योंकि बेंगलुरु के पास अब 3-0 की लीड है
 

21:23 (IST)

दूसरे हाफ में दिल्ली बॉल पोजेशन के मामले में बेहतर खेल दिखा रही है पर गोल करने के मौके नहीं बना पा रही है

20:58 (IST)

गोल, एरिक का एक और गोल, और पहले हाफ से पहला उन्होंने अपनी लीड बढ़कर 2-0 कर ली है

20:49 (IST)

पहला हाफ होने वाला है अब तक यह साफ है कि बेंगलुरु के पास लीड क्यों है, उन्होंने शानदार खेल दिखाया है वहीं दिल्ली की टीम गैप बनाकर पास करने में भी मुश्किल में पड़ रही है
 

20:33 (IST)

दिल्ली की टीम अपने डिफेंस के दम पर खेलना चाह रही है पर बेंगलुरु के लगातार हमले से उसके लिए मुश्किलें बढ़ रही हैं

20:32 (IST)

बेंगलुरु का पहला गोल, एरिक ने गोल किया और टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी है

20:20 (IST)

बेगलुरु की तरफ से मीकू ने एक बार फिर कोशिश की लेकिन इस बार भी एलबिनो ने अच्छा बचाव करते हुए कोशिश नाकाम की

20:17 (IST)

बेंगलुरु शुरुआत से ही खेल पर पकड़ बनाने की कोशिश कर रही है, शुरुआत की 90 सेकंड में ही एक गोल करने से बहुत कम अंतर से रह गई
 

20:15 (IST)

दोनों टीमें मैदान पर उतर चुकी है

20:04 (IST)

दोनों टीमें मैदान पर उतर चुकी है

20:04 (IST)

दूसरे मैच में दिल्ली डायनामोज का सामना बेंगलुरु एफसी से होगा
 

19:29 (IST)

19:26 (IST)

इसी के साथ मुकाबला खत्म हो गयी. एफसी पुणे ने मेजबान एटीके को 4-1 से बड़ी मात दी है. डिफेंडिंग चैंपियन एटीके इस सीजन का  लगातार दूसरा मुकाबला जीतने में नाकाम रही है. अब अगला मुकाबला दिल्ली डायनामोज और बेंगलुरू एफसी के बीच होगा.

19:20 (IST)

19:16 (IST)

19:10 (IST)

एक और गोल पुणे का..एमीलियो अलफारो ने जोरदार गोल दागा. इस सीजन का उनका दूसरा गोल. अब एफसी पुणे की टीम 4-1 से आगे हो गई है.

19:08 (IST)

एटीके की टीम 1-3 से पीछे है  इस बढ़त को उतारने की पुरजोर कोशिश की जा रही है लेकिन पुणे के डिफेंडर्स को छकाने में नाकाम हो रहे हैं मेजबान टीम के खिलाड़ी.

19:03 (IST)

अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है इस मुकाबले में  . पुणे के गोल स्कोरर अब बाहर चले गए हैं उनकी जगह लुइस मैदान पर आए हैं. 

18:52 (IST)

एफसी पुणे के लिए मार्सिलीनियो ने एक और गोल दागा . अब उनकी टीम 3-1 से आगे हो गई है. मेजबान एटीके की टीम बेहद दबाब में है. मार्सिलीनियो का दूसरा गोल है यह इस मुकाबले में बेहतरीन लय में दिख रहे हैं मार्सिलीनियो.

18:49 (IST)

एक और गोल..

18:44 (IST)

हाफ टाइम के बाद खेल में बेहद तेजी आ गई.  बिपिन ने जोरदार गोल करके एटीके को 1-1 की बराबरी करा दी. लेकिन इससे पहले कि उनकी टीम टीक तरह से इसे सेटीब्रेट कर पाती एफसी पुणे के खिलाड़ी रोहित कुमार ने जवाबी गोल दागकर अपनी टीम को फिर आगे कर दिया है. पुणे की टीम अब 2-1 से आगे हैं इस मुकाबले में.

18:21 (IST)

इसी के साथ हाफटाइम हो गया है . मध्यांतर तक मेजबान टीम एटीके 0-1 से पीछे है.

18:12 (IST)

17:55 (IST)

एटीके की ओर से पुणे की बढ़त को उतारने की पुरजोर कोशिश की जा रही है लेकिन कामयाबी नहीं मिल पा रही है.

17:46 (IST)

एटूके की ओर से दोनों ही फ्लैंक की ओर से हमले किए जा रहे हैं ..और यह गोल एफसी पुणे सिटी के नाम. मार्सिलीनियो को एमीलियानो ने बेहतरीन पास दिया. एटीके के डिफेंडर्स के पास कोई मौका नहीं था. मेहमान टीम 1-0 से आगे हो गई. 14 वें मिनट में हुआ मुकाबले का पहला गोल

17:32 (IST)

आईएसएल में रविवार को दो मुकाबले खेले जाएंगे. पहला मुकाबला एटीके और केरला ब्लास्टर्स के बीच खेला जाएगा. और दूसरे मुकाबले में बेगलुरु और दिल्ली की टीम आमने सामने होगी.

एटीके बनाम पुणे एफसी 


एटीके ने इस सीजन के अपने पहले मैच में केरला ब्लास्टर्स के खिलाफ गोलरहित ड्रॉ खेला था और वह अपने घर में जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगी ताकि टीम को प्लेऑफ के लिए जरूरी लय हासिल हो जाए. दूसरी ओर, दिल्ली डायनामोज के खिलाफ 2-3 से मिली हार के बाद एफसी पुणे सिटी जानती है कि एटीके के खिलाफ उसे बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा.

दिल्ली डायनामोज बनाम बेंगलुरू एफसी

दोनों टीमों का मुकाबला कांतिरावा स्टेडियम में होगा, जहां बेंगलुरू अपना पहला मैच जीत चुका है. बेंगलुरू ने आईएसएल के अपने पदार्पण मैच में मुम्बई सिटी एफसी को 2-0 से हराया था, जबकि दिल्ली ने एफसी पुणे सिटी के खिलाफ 3-2 से जीत के साथ अपने अभियान का आगाज किया था.

इन दोनों टीमों ने तीन-तीन अंक हासिल किए हैं, लेकिन दोनों टीमों के कोच इस प्रदर्शन से संतुष्ट नजर नहीं आए और दोनों ने ही आने वाले मैचों के लिहाज से सुधार की बात कही.