view all

Highlights, ISL 2017-18, Semifinal 2nd leg, Chennaiyin fc vs fc goa : चेन्नइयन ने बनाई फाइनल में जगह

चेन्नइयन के सामने बेंगलुरु एफसी होगी, जो पहली बार इस लीग में खेलते हुए फाइनल तक पहुंच गई है. चेन्नइयन की नजर दूसरी बार खिताब जीतने पर होगी

FP Staff
22:03 (IST)

22:02 (IST)

चेन्नइयन की टीम दूसरी बार फाइनल में खेलेगी. इससे पहले चेन्नइयन ने फाइनल में गोवा को हराकर पहली बार यह खिताब जीता था. इस बार उसके सामने बेंगलुरु एफसी होगी, जो पहली बार इस लीग में खेलते हुए फाइनल तक पहुंच गई है. चेन्नइयन की नजर दूसरी बार खिताब जीतने पर होगी

21:57 (IST)

21:53 (IST)

खेल खत्म हो चुका है. चेन्नइयन एफसी फाइनल में खेलना तय हो गया है. उसे 17 मार्च को फाइनल में बेंगलुरु एफसी का सामना करना होगा, जिसने रविवार को अपने मैदान पर सुनील छेत्री की हैट्रिक की बदौलत फाइनल का टिकट कटाया था

21:52 (IST)

जेजे लालपेखलुआ ने 90वें मिनट में चेन्नइयन एफसी के लिए अपना दूसरा ओर टीम का तीसरा गोल दागा. चेन्नइयन एफसी ने 3-0 की बढ़त बना ली है

21:47 (IST)

19 हजार से ज्यादा दर्शक मौजूद हैं आज चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में. मैच में मेजबान टीम 2-0 से आगे है. एफसी गोवा के खिलाड़ी मन ही मन हार स्वीकार कर चुके हैं

21:32 (IST)

एफसी गोवा ने जब चेन्नइयन एफसी पर दबाव बनाया तो इसके परिणाम में उसे फ्रि किक मिली, ह्यूगो ने 70वें मिनट में फ्रि किक ली, लेकिन वह उसे ठीक तरह से नहीं ले सके. उनका शॉट क्रॉसबार से भी ऊपर निकल गया. गोलकीपर को भी कुछ नहीं करना पड़ा.

21:14 (IST)

21:12 (IST)

गोवा की टीम में  इस हाफ की शुरूआत से ही आकरामक रुख अपना रही है. कोशिश यही है कि किसी भी तरह से एक गोल दागकर पहले लीड को कम किया जाए लेकिन चेन्नई की टीम का डिफेंस जोरदार काम कर रहा है.

21:06 (IST)

21:06 (IST)

हाफ टाइम के बाद का खेल शुरू हो चुका है. गोवा की टीम की कोशिश होगी कि किसी भी तरह स इस हाफ में इस लीड को खत्म किया जाए. इस लेग के पहले सेमीफाइनल में स्कोर 1-1 से बराबर रहा था लिहाजा अब चेन्नई की टीम 3-1 से आगे हो गई है.

20:50 (IST)

20:48 (IST)

और इसी के साथ हाफ टाइम की सीटी बज गई है. एक मिनट का वक्त और ज्यादा जोड़ा गया था लेकिन गोवा की टीम उसका कोई फायदा नहीं उठा सकी. पहले हाफ के पहले 20 मिनट में गोवा की टीम पूरी तरह से हावी थी लेकिन उसके बाद चेन्नई की टीम ने खेल ही पलट दिया. पहले हाफ का स्कोर चेन्नई 2 , गोवा 0.

20:42 (IST)

धनपाल गणेश ने हेडर से गोलकर चेन्नइयन एफसी की बढ़त 2-0 कर दी. एफसी गोवा ने एक बार फिर खराब डिफेंस का नमूना पेश किया. एफसी गोवा की वजह से फ्रीकिक पर धनपाल गणेश को मौका मिला कि वह गोल पोस्ट के करीब रहकर गोल करने में सफल रहे

20:37 (IST)

20:36 (IST)

20:32 (IST)

पहले गोल का जश्न अभी थमा भी नहीं था कि गणेश ने एक और गोल दाग कर चेन्नइयन एफसी के समर्थकों में खुशी की लहर पैदा कर दी. ये गोल 29वें मिनट में हुआ. एफसी गोवा 0-2 से पिछड़ने के बाद स्तब्ध है

20:28 (IST)

जेजे लालपेखलुआ ने 26वें मिनट में चेन्नइयन एफसी के लिए पहला गोल दागा. चेन्नइयन एफसी ने 1-0 की बढ़त बना ली

20:11 (IST)

चेन्नइयन एफसी जेजे लालपेखलुआ और राफेल अगस्टो, जबकि एफसी गोवा के चिंगेलसाना सिंह और सर्जियो जस्टी लगातार गेंद पर कब्जा जमाने के लिए जूझ रहे हैं. मैदान पर काफी ऊर्जा नजर आ रही है. खिलाड़ी जोश से भरे हैं

20:06 (IST)

20:04 (IST)

दूसरे सेमीफाइनल के दूसरे लेग का मुकाबला शुरू हो चुका है. मैच का लुत्फ लेने और अपनी टीम का हौसला बढ़ाने के लिए चेन्नई के खेलप्रेमी भारी तादाद में स्टेडियम पहुंचे हैं

19:59 (IST)

चेन्नइयन एफसी ने टॉस जीता और वो खेल की शुरुआत करेगा

19:56 (IST)

दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान पर उतरे. पहले राष्ट्रगान होगा फिर उसके बाद एक्शन शुरू हो जाएगा

19:44 (IST)

19:43 (IST)

19:42 (IST)

19:41 (IST)

दोनों टीमों के बीच गोवा में खेला गया पहले चरण का मुकाबला 1-1 की बराबरी पर छूटा था. आज चेन्नइयन की कोशिश होगी कि वो अपने मैदान पर कोई कसर बाकी ना रखे. जो टीम जीतेगी उसे फाइनल में बेंगलुरु एफसी का सामना करना होगा, जिसने रविवार को अपने मैदान पर सुनील छेत्री की हैट्रिक की बदौलत फाइनल का टिकट कटाया था

19:35 (IST)

एफसी गोवा की शुरुआती एकादश - नवीन कुमार (गोलकीपर), नारायण दास, ह्यूगो, अहमद, चिंगेलसाना सिंह, फेरेन कोरोमिनास, मैनुअल लेंजारोट, मंदार राव देसाई, प्रणय हलदर, सेरीटॉन फर्नांडीज, सर्जियो जस्टी

19:30 (IST)

चेन्नइयन एफसी की शुरुआती एकादश - करनजीत सिंह (गोलकीपर), हेनरिक सेरनो, बिक्रमजीत सिंह, ग्रिगोरी नेल्सन, जेजे लालपेखलुआ, इनिगो काल्डेरान, धनपल गणेश, जैरी लालरिंकजुआला, राफेल अगस्टो, मेलसन अल्वेस, फ्रांसिस्को फर्नांडीज

19:22 (IST)

चेन्नइयन एफसी और एफसी गोवा के बीच आज दूसरे सेमीफाइनल के दूसरे लेग का मैच खेला जाएगा. चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में होने वाला ये मैच चुनौतीपूर्ण होने की उम्मीद है

इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के चौथे सीजन के दूसरे सेमीफाइनल के दूसरे लेग के मुकाबले में मंगलवार को चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 2015 के चैंपियन चेन्नइयन एफसी और एफसी गोवा की टीमें आमने-सामने होंगी.

इस मैच के माध्यम से चेन्नइयन एफसी और एफसी गोवा के बीच बढ़ती प्रतिद्वंद्विता का एक नया अध्याय लिखा जाएगा. आईएसएल के दूसरे सीजन के फाइनल में दोनों टीमों का सामना हुआ था और तभी से इन दो टीमों के बीच की भिड़ंत हर समय खास होती चली गई.


चेन्नइयन की टीम ने फाइनल में गोवा को हराकर पहली बार यह खिताब जीता था और अब एक बार फिर उसके सामने गोवा की टीम है, जिसे हराकर वह दूसरी बार फाइनल में पहुंचना चाहेगी.

दोनों टीमों के बीच गोवा में खेला गया पहले चरण का मुकाबला 1-1 की बराबरी पर छूटा था और चेन्नइयन अवे गोल करने के कारण बढ़े हुए मनोबल के साथ गोवा का सामना करेगी.