view all

ISL 2017-18, Semifinal 1st leg, Bengaluru fc vs fc Pune city highlights : पुणे और बेंगलुरु ने खेला गोलरहित ड्रॉ

अब बेंगलुरु में पहले सेमीफाइनल का दूसरा लेग खेला जाएगा. वहीं इसका फैसला होगा कि कौन सी टीम फाइनल में खेलेगी

FP Staff
21:55 (IST)

21:54 (IST)

इस मैच में एफसी पुणे सिटी और बेंगलुरु एफसी के खिलाड़ी एक भी बार किसी का किला नहीं भेद सके. पहले सेमीफाइनल का पहला लेग गोलरहित बराबरी पर छूटा. बेंगलुरु में पहले सेमीफाइनल का दूसरा लेग खेला जाएगा. अब वहीं इसका फैसला होगा कि कौन सी टीम फाइनल में खेलेगी

21:50 (IST)

निर्धारित समय का खेल खत्म हो गया है. तीन मिनट का इंजुरी टाइम मिला है

21:45 (IST)

21:44 (IST)

केवल दस मिनट का खेल रह गया है. दोनों टीमों कोई गोल नहीं कर सकी हैं. क्या इस मैच का फैसला बेंगलुरु में होगा, जहां पहले सेमीफाइनल का दूसरा लेग खेला जाएगा

21:41 (IST)

21:40 (IST)

एफसी पुणे सिटी ने 75वें मिनट में एक सुनहरा मौकी गंवा दिया. मार्सिलो ने गेंद बीच में पहुंचायी जो इसाक को मिली. स्ट्राकर के पास पूरा मौका था, वो चाहते तो किसी भी कोने में शॉट लगा सकते थे. लेकिन वह गेंद को समझ नहीं पाए और पूरी तरह से किक करने से चूक गए

21:36 (IST)

21:30 (IST)

21:27 (IST)

21:26 (IST)

61वें मिनट में मार्सिलो परेरा को बॉक्स के मुहाने पर गेंद मिली, जिस पर उन्होंने जोरदार शॉट लगाया जो गोल पोस्ट के बाहर चला गया. मार्सिलो परेरा शॉट लगाने के दौरान अपना संतुलन खो बैठे. वह चाहते तो मैच से बाहर भी जा सकते थे, लेकिन उन्होंने खेलने का फैसला किया

21:19 (IST)

21:17 (IST)

48वें मिनट में एफसी पुणे के अलफारो इस बार अकेले गेंद लेकर विपक्षी बॉक्स में घुस गए. बॉक्स में पहुंचने के बाद उन्होंने जोरदार शॉट लगाया. एक बार फिर बेंगलुरु एफसी का मजबूत रक्षण उनके आड़े आ गया

21:05 (IST)

दूसरा हाफ शुरू, मेजबान टीम ने गेंद से खेल शुरू किया

20:50 (IST)

20:49 (IST)

पहले हाफ के खेल तक दोनों टीमें 0—0 से स्कोर पर रही। दोनों टीमों की ओर से लगातार अटैक होते रहे, लेकिन पहला हाफ खत्म होने तक  दोनों ही टीमें असफल रही.

20:44 (IST)

20:36 (IST)

बेंगलुरु एफसी के मीकू ने इस बार 14 गोल दागे हैं. जिनमें से 11 उन्होंने बाहरी मैदान पर दागे हैं. वह अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित हो सकते हैं आज की रात

20:31 (IST)

27वें मिनट में बेंगलुरु एफसी के डिमास डेलगाडो को यलो कार्ड दिखाया गया. थोड़ी देर बाद एफसी पुणे के गुरतेज सिंह भी यलो कार्ड दिखाकर बुक किए गए

20:29 (IST)

बेंगलुरु एफसी के कप्तान सुनील छेत्री ने एफसी पुणे के तीन रक्षकों को पछाड़ कर एक अच्छा प्रयास किया. छेत्री ने गेंद बॉक्स के अंदर मीकू को बढ़ाई लेकिन उनका पहला टच सही निशाने पर नहीं लगा. उसके बाद गेंद क्लीयर कर दी गई

20:14 (IST)

दस मिनट का खेल हो चुका है. दोनों टीमें एक दूसरे को तौल रही हैं. एफसी पुणे के साहिल पवार ने इस बीच एक बार जरूर लाफ्टेड शॉट लगाया, लेकिन बेंगलुरु एफसी के गोलकीपर गुरप्रीत सिंह ने अच्छी तरह कलेक्ट कर ली

20:10 (IST)

एफसी पुणे- शुरुआती एकादश : विशाल कैथ, गुरतेज सिंह, राफेल लोपेज, साहिल पवार, आदिल खान, मार्को स्टोनकोविच, रोहित कुमार, आशिक, कार्लोस, अलफारो, परेरा

20:05 (IST)

रेफरी की सीटी बजने के साथ ही मैच शुरू हो गया है

19:58 (IST)

बेंगलुरु एफसी- शुरुआती एकादश राहुल भीके, जुनान, जॉन जानसन, शुभाशीष बोस, लेनी रॉड्रिग्स, डिमास डेलगाडो, बोईथांग हाओकिप, टोनी डोवाले, मीकू, सुनील छेत्री, गुरप्रीत सिंह

19:52 (IST)

दोनों टीमों का लक्ष्य फाइनल में स्थान बनाना है. दोनों पहली बार सेमीफाइनल खेल रही हैं. बेंगलुरु ने इसी साल आईएसएल में डेब्यू किया है और पुणे की टीम चार साल में पहली बार प्लेऑफ की बाधा पार करने में सफल रही है. ऐसे में दोनों टीमें यह मुकाबला बड़े अंतर से जीतकर दूसरे चरण के लिए आत्मविश्वास से बेंगलुरु लौटना चाहेंगी. दूसरे चरण का मुकाबला श्री कांतिरावा स्टेडियम में 10 मार्च को होगा.

19:44 (IST)

मेजबान एफसी पुणे सिटी आज इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के चौथे सीजन के दो चरणों वाले सेमीफाइनल मुकाबले के पहले चरण में लीग स्तर पर टॉप पर रहे बेंगलुरु एफसी से भिड़ेगा 

बुधवार से इंडियन सुपर लीग के प्लेऑफ चरण के मुकाबले शुरू होने वाले हैं. चार महीने पहले शुरू हुए आईएसएल के लीग मैचों की बाधा पार करके एफसी पुणे, बेंगलुरु एफसी, एफसी गोवा और चेन्नइयन एफसी की टीमें प्लेऑफ में पहुंची है.

सेमीफाइनल के पहले लेग के पहले मुकाबले में अंकतालिका में टॉप पर रही बेंगलुरु एफसी का मुकाबला एफसी पुणे से  श्री शिव छात्रपति शिवाजी कॉमपलेक्स स्टेडियम में होगा.  अपने पिछले सीजन से सीथ लेते हुए शानदार प्रदर्शन के दम पर पुणे आंकड़ों को मात देते हुए पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रहा है. इसका पूरा श्रेय कोच रैंको पोपोविच को जाता है. हालांकि प्लेऑफ में उनका पहला मुकाबला उसके लिए आसान नहीं होने वाला है.


सेमीफाइनल में उसका सामना बेंगलुरु एफसी  से है. बेंगलुरू एफसी इस सत्र में जीत की प्रबल दावेदार है. प्लेऑफ में सबसे पहले जगह बना चुकी बेंगलुरु लगातार मैच जीतते हुए प्लेऑफ में प्रवेश किया है. बेंगलुरु ने अपने पिछले आठ में से सात मैच जीते हैं. उसके 18 मैचों में 40 अंक हैं और वह अंकतालिका में शीर्ष पर रहा था.