view all

आईएसएल, केरल ब्लास्टर्स बनाम जमशेदपुर एफसी Highlights: गोलरहित ड्रॉ रहा मैच

दोनों टीमों के पिछले मैच भी गोलरहित ड्रॉ रहा था

FP Staff
22:04 (IST)

दोनों टीम अतिरिक्त समय का फायदा नहीं उठा पाई और मैच गोल रहित ड्रॉ रहा

22:02 (IST)

खेल खत्म हो चुका है, और चार मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया है
 

21:48 (IST)

दस मिनट का खेल बचा है, अब दोनों टीमों के हमले तेज हो गए क्योंकि दोनों टीम के पास अब समय नहीं बचा है
 

21:46 (IST)

फारुख चौधरी और पेकूसन की कोशिश के बावजूद कोई गोल नहीं हुआ है

21:32 (IST)

हाफ टाइम के बाद भी दोनों टीमें गोल नहीं कर पाई है.दोनों तरफ सेल गातार अटैक हो रहे हैं. इसी बीच केरल को मिली फ्री किक का फायदा नहीं उठा पाए
 

21:10 (IST)

हाफ टाइम तक मैच गोलरहित रहा है. दोनों ही टीमों ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया है पर कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई

20:39 (IST)

जमशेदपुर को पहली फ्री किक मिली है वह इसका फायदा नहीं उठा पाए, एमरसन ने अच्छी कोशिश की पर वह कामयाब नहीं हो पाए क्योंकि जेरी ने उनके पास को अच्छे से रिबाउंड नहीं किया और उनके हाथ से मौका छूट गया

20:31 (IST)

अब तक हुए खेल में बॉल पोजेशन 69 प्रतिशत केरल है और अब जमशेदपुर को जल्द ही इसमें  सुधार करना होगा

20:24 (IST)

एक तरफ जहां बॉल पोजेशन के मामले में केरल आगे हैं वहीं जमशेदपुर अपनी डीप डिफेंस के बलबूते खेल रही है

20:16 (IST)

केरल की तरफ से सी विनीत ने कोशिश की पर गोल के पोल पर बॉल दूसरी तरह मुड़ गई, स्कोर अभी 0-0

20:14 (IST)

जमशेदपुर एफसी आज अपनी अटैकिंग गेम दिखा रही जिसकी कमी पिछले मैचमें दिखाई दी थी

20:05 (IST)

केरल ने अच्छी शुरुआत की है, वह अच्छे पास करके रिदम बनाने की कोशिश कर रही है

20:03 (IST)

दोनों टीमें मैदान पर उतर चुकी है और खेल शुरू हो चुका है

19:54 (IST)

दोनों ही टीमों ने अपना पिछला मैच गोलरहित ड्रॉ खेला था

19:52 (IST)

आईएसएल में आज केरल ब्लास्टर्स का सामना जमशेदपुर एफसी से होगा

19:51 (IST)

नमस्कार फर्स्टपोस्ट के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है
 

पिछले साल की उपविजेता केरल ब्लास्टर्स के सामने इंडियन सुपर लीग के मैच में जमशेदपुर एफसी की चुनौती होगी. दोनों टीमों ने अपना पहला मैच गोलरहित ड्रॉ खेला था.

दिलचस्प बात यह है कि गत साल केरल के कोच रहे स्टीव कोपेल इस बार जमशेदपुर के कोच है. यहां के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के हालात से वाकिफ कोपेल ने उम्मीद जताई की उनकी टीम इस मुकाबले में जीत दर्ज करेगी.


उन्होंने कहा कि उनकी टीम हर हाल में अंक हासिल करने उतरेगी. कोपेल ने कहा, ‘हम जीतने वाले हैं.’ जमशेदपुर का यह घर से बाहर लगातार दूसरा मैच है जबकि केरल का यह घर में लगातार दूसरा मैच है.

केरला ब्लास्टर्स के मुख्य कोच रेने मेयुलेंस्टेन लीग के पहले मैच में एटीके के खिलाफ खेले गए गोलरहित ड्रॉ से निराश थे. उनकी टीम ने 10 शॉट लगाए थे जिनमें से सिर्फ पांच ही निशाने पर लगे. उन्होंने माना था कि आक्रमण के दौरान प्रयासों को सफल बनाने पर उन्होंने काफी काम किया.