view all

Russia vs Saudi Arabia, Highlights, FIFA World Cup 2018 : रूस ने पहले मैच में सऊदी अरब को 5-0 से रौंद दिया

एलेक्जेंडर गोलोविन ने अंतिम पलों में मिली फ्री किक पर शानदार गोल कर रूस का स्कोर 5-0 कर दिया

FP Staff
22:34 (IST)

रूस ने फीफा विश्व कप के 21वें संस्करण के पहले मैच में गुरुवार को यहां लुजिनकी स्टेडियम में सऊदी अरब को 5-0 से हराकर जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया. रूस ने हाफटाइम तक 2- 0 की बढत बना ली थी.

22:32 (IST)

22:32 (IST)

रूस ने इस जीत के साथ 25 साल पुराना हिसाब भी चुका दिया. इन दोनों टीमों के बीच इससे पहले केवल एक मैच खेला गया था. यह मैत्री मैच 1993 में खेला गया था जिसमें सऊदी अरब ने रूस को 4-3 से हराया था.

22:26 (IST)

एलेक्जेंडर गोलोविन ने अंतिम पलों में मिली फ्री किक पर शानदार गोल कर रूस का स्कोर 5-0 कर दिया

22:24 (IST)

निर्धारित 90 मिनट का खेल समाप्त हो गया है. तीन मिनट का इंजुरी टाइम मिला है. इस दौरान रूस ने एक और गोल दाग दिया. डेनिस चेरीशेव ने दो मिनट रहते ये गोल किया रूस 4-0 से आगे हो गया है. डेनिस चेरीशेव का ये दूसरा गोल है मैच का

22:17 (IST)

सऊदी अरब ने अंतिम क्षणों में मोहम्मद अल-साहलावी की जगह फहाद अल-मुवालाद आए हैं मैदान पर

22:14 (IST)

लगभग 10 मिनट का खेल बाकी है. मेजबान रूस ने 3-0 की बढ़त हासिल कर जीत पक्की कर ली है. इस स्तर के मैच में 0-3 से पिछड़ने के बाद किसी भी टीम के लिए वापसी करना मुश्किल है. सऊदी अरब के खिलाड़ी तो वैसे भी इक्का दुक्का मौकों के अलावा प्रभावित नहीं कर सके हैं

22:08 (IST)

अर्टयोम डज्युबा ने रूस का तीसरा गोल 71वें मिनट में किया. वह कुछ देर पहले ही एलेक्जेंडर सामेडोव के स्थान पर मैदान में उतरे थे. गेंद उन्हें गोल के ठीक सामने मिली और वह उसे जाल में उलझाने में सफल रहे. रूस ने सऊदी अरब पर 3-0 की बढ़त ले ली है

22:03 (IST)

रूस ने एक और गोल दागा. इस बार एक और वैकल्पिक खिलाड़ी अर्टयोम डज्युबा ने गेंद को गोल में डाल दिया. रूस ने अपनी बढ़त 3-0 की कर दी है

21:59 (IST)

सऊदी अरब ने एक बदलाव किया है. रूस ने भी एक खिलाड़ी बदला है. अबदुल्ला ओतायेफ की जगह फहद आए हैं जबकि रूसी टीम में एलेक्जेंडर सामेडोव के स्थान पर डालेर कुजयेव आए हैं

21:51 (IST)

एक मौके पर सऊदी अरब के 18 नंबर के खिलाड़ी मोहम्मद अल-साहलावी के पास अच्छा अवसर था. लेकिन उनके डाइव लगाने के बाद भी वह गेंद तक नहीं पहुंच पाए. ये गोल करने का सुनहरा मौका था.

21:47 (IST)

दूसरे हाफ में शुरुआत थोड़ी धीमी हुई है. रूस कोई जोखिम नहीं लेना चाहता है. वह अब सऊदी अरब को आक्रमण का मौका दे रहा है और उस पर काउंटर अटैक कर रहा है

21:44 (IST)

रूस ने पुष्टि की है कि एलन डझागोव की हैम स्ट्रिंग इंजरी का एमआरआई स्कैन कराया जाएगा, जिसके कारण इस बेहतरीन मिड फील्डर का शुरुआती दौर में खेल पाना मुश्किल नजर आ रहा है

21:35 (IST)

दूसरे हाफ का खेल शुरू हो गया है

21:28 (IST)

डेनिस चेरीशेव को एलन डझागोव की जगह मैदान पर उतारा गया था. डेनिस चेरीशेव ने शानदार संतुलन का नजारा दिखाया और गेंद को जाल में उछाल दिया. डेनिस चेरीशेव पांच साल की उम्र से स्पेन में रह रहे हैं और उन्होंने रियाल मैड्रिड में फुटबॉल के गुर सीखे हैं

21:21 (IST)

पहले हाफ का खेल समाप्त हो गया है. रूस ने 2-0 की बढ़त लेकर मैच पर अपनी पकड़ बना ली है

21:17 (IST)

डेनिस चेरीशेव ने 43वें मिनट में गोल कर सऊदी अरब को चौंका दिया. रूस ने पहले हाफ में ही दूसरा गोल दागकर स्कोर 2-0 कर दिया. क्या शानदार शुरुआत है मेजबान टीम की

21:09 (IST)

35 मिनट का खेल हो चुका है. रूस ने लगातार अपना दबदबा बनाए रखा है. फेडर स्मोलोव लगातार सऊदी अरब पर दबाव बनाया हुआ है. खेल ज्यादातर सऊदी अरब के गोल एरिया में ही खेला जा रहा है

21:01 (IST)

सऊदी अरब पहले हाफ में मुश्किल से ही मेजबान रूस के हाफ में हलचल मचा सका है. लेप्ट बैक यासेर अल-शाहरानी ने एक बार मौका मिलने पर प्रयास किया, लेकिन उनका क्रास कॉर्नर से बाहर चला गया

20:56 (IST)

रूस ने कॉर्नर हासिल करने के बाद अच्छे मूव बनाए. एलन डझागोव का शॉट डिफ्लेक्ट होकर कोने में गया. एलेक्जेंडर गोलोविन के क्रास पर युरी गाजिंस्की का हेडर सीधा गोल में जा घुसा. सऊदी अरब के गोलकीपर अब्दुल्ला अल-मायूफ उसे रोकने में असफल रहे

20:50 (IST)

15वें मिनट में रूस फिर गोल करने के करीब था, लेकिन गोलकीपर अब्दुल्ला अल-मायूफ ने सऊदी अरब पर आया ये खतरा टाल दिया

20:45 (IST)

शुरुआती दस मिनट में दोनों टीमें एक दूसरे की ताकत को तौलती नजर आ रही हैं. रूस ने जरूर एक आध मौके पर विरोधी टीम के डी में घुसपैठ की, लेकिन अनुभवी ओस्मा हावासावी और यासेर अल-शाहरानी के सामने उनकी दाल नहीं गली. 12वें मिनट में  युरी गाजिंस्की ने रुस के लिए पहला गोल कर दिया. स्कोर 1-0 हो गया

20:38 (IST)

रूस की टीम में कप्तान और गोलकीपर इगोर अकीनफीव (105 मैच) और 38 वर्षीय डिफेंडर सर्गेई इग्नासेविच (121 मैच) सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं, जबकि सऊदी अरब की टीम में ओस्मा हावासावी हैं जो अब तक 135 मैच खेल चुके हैं। उनके अलावा मिडफील्डर तैसीर अल जासिम के नाम पर 132 मैच दर्ज हैं, लेकिन वह शुरुआती लाइन अप में शामिल नहीं हैं

20:35 (IST)

रूस ने शुरुआती खेल में दबदबा बना रखा है. दूसरे मिनट में उसने पहला कॉर्नर किक हासिल किया

20:33 (IST)

मैदान पर एक्शन शुरू हो गया है. इन दोनों टीमों के बीच इससे पहले केवल एक मैच खेला गया है. यह मैत्री मैच 1993 में खेला गया था जिसमें सऊदी अरब ने रूस को 4-3 से हराया था

20:27 (IST)

दोनों टीमें मैदान में उतर चुकी हैं. राष्ट्रगीत बजाए जा रहे हैं और खेल शुरू होने को है

20:26 (IST)

20:26 (IST)

20:21 (IST)

स्टेनिसलाव चेरचेसोव के कोचिंग वाली रूसी टीम का हालिया प्रदर्शन हालांकि अच्छा नहीं रहा. उसे टूर्नामेंट से पहले चारों मैत्री मैचों में से किसी में भी जीत नहीं मिली. असल में रूस ने अपनी आखिरी जीत पिछले साल अक्टूबर में दर्ज की थी जब उसने साउथ कोरिया को अपनी सरजमीं पर 4-2 से हराया था. यही नहीं इससे पहले 2016 यूरो कप और 2017 फीफा कन्फेडरेशन कप में भी वह ग्रुप चरण से आगे नहीं बढ़ पाया था. लेकिन ग्रुप ए में मिस्र और उरूग्वे के रूप में दो अन्य मजबूत टीमें हैं और ऐसे में रूस अच्छी तरह से जानता है कि सऊदी अरब पर जीत हासिल करना कितना महत्वपूर्ण है. उसे जहां अपने घरेलू दर्शकों का समर्थन मिलेगा वहीं पर उस पर दबाव भी होगा. 

20:19 (IST)

फुटबॉल महासमर यानी फुटबॉल के सबसे बड़े टूर्नामेंट फीफा विश्व कप के 21वें संस्करण का पहला मैच गुरुवार को मेजबान रूस और सऊदी अरब के बीच लुजिनकी स्टेडियम में खेला जाएगा. फीफा रैंकिंग में क्रमश: 70वें एवं 67वें पायदान पर मौजूद दो टीमों के बीच मुकाबला रोचक होने की पूरी उम्मीद है. दोनों टीमें खिताब जीतने के दावेदार में नहीं मानी जा रही हैं, लेकिन रूस अपने समर्थकों की मौजूदगी में जीत के साथ टूर्नामेंट की सकारात्मक शुरुआत करना चाहेगा. इन दोनों टीमों के बीच इससे पहले केवल एक मैच खेला गया है. यह मैत्री मैच 1993 में खेला गया था जिसमें सऊदी अरब ने रूस को 4-3 से हराया था.


19 मैच खेले हैं और केवल छह में जीत दर्ज की है रूस ने

पिछले दो वर्षो में रूस का प्रदर्शन काफी खराब रहा है. 2016 यूरोपीय चैंपियनशिप के बाद से मेजबान टीम ने कुल 19 मैच खेले हैं और केवल छह में जीत दर्ज की है. रूसी टीम अक्टूबर 2017 के बाद से एक भी मैच जीतने में कामयाब नहीं हो पाई है जो टीम की मौजूदा स्थिति को दर्शाती है. मेजबान होने के कारण रूस को विश्व कप में स्वत: ही जगह मिल गई थी, लेकिन फीफा की ताजा विश्व रैंकिंग में वह 70वें स्थान पर है जो टूर्नामेंट में भाग ले रही सभी 32 टीमों में से सबसे कम है. सऊदी अरब 67वें स्थान पर है वह विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने वाली 31 टीमों में सबसे कम रैंकिंग वाली टीम है. सऊदी अरब विश्व कप का उद्घाटन मैच खेलने वाली एशिया की पहली टीम भी बन जाएगी. रूस और सऊदी अरब यहां लुजनिकी स्टेडियम में आमने-सामने होंगे जहां 15 जुलाई को फाइनल भी खेला जाएगा.