view all

फीफा अंडर 17 वर्ल्डकप 2017 highlights : माली को 3-1 से हरा स्पेन फाइनल में

ब्रेवस्टर की हैट्रिक से इंग्लैंड फाइनल में, पहले सेमीफाइनल में ब्राजील को 3-1 से पराजित किया

FP Staff
21:55 (IST)

स्पेन 3-1 से जीत दर्ज कर फाइनल में. 28 अक्टूबर को इंग्लैंड से होगा सामना.

21:51 (IST)

माली ने स्कोर 1-3 कर दिया. यह गोल एनदिए ने 84वें मिनट में दागा.

21:36 (IST)

स्पेन के फैरान टोरेस ने अपनी टीम को 3-0 से बढ़त दिला दी. यह गोल 71वें मिनट में हुआ.

21:29 (IST)

तीसरा गोल 

स्पेन ने 3-0 से बढ़त ली

21:25 (IST)

मैच आगे बढ़ने के साथ रोमांच बढ़ताजा रहा है. माली बराबरी के लिए पूरा जोर लगा रहा है, लेकिन स्पेन ने अपना दबदबा कायम कर रखा है. बीच बीच में दोनों ओर से हमले जारी हैं.

20:49 (IST)

स्पेन 2, माली 0

पहले हाफ का खेल खत्म किया.

20:46 (IST)

एक और गोल 

स्पेन की ओर से दूसरा गोल हुआ. अबेल रूइज ने 43वें मिनट में बढ़त 2-0 कर दी. उनका इस मैच में दूसरा और टूर्नामेंट में चौथा गोल.

स्पेन 2, माली 0

20:43 (IST)

1-0 से बढ़त लेने के बाद स्पेन ने मैच पर अपना दबदबा कम नहीं होने दिया. माली की ओर से बढ़त बराबर करने के लिए जी तोड़ प्रयास हो रहा है. 

20:26 (IST)

अबेल रूइज ने दागा 18वें मिनट में गोल.

स्पेन 1, माली 0

20:20 (IST)

गोल 

स्पेन ने दागा मैच का पहला गोल. माली पर 1-0 से बढ़त मिली.

20:12 (IST)

यह फुटबॉल की दो अलग-अलग शैलियों का मुकाबला है. यूरो अंडर-17 चैंपियन स्पेन टिकी टाका यानी छोटे छोटे पास वाली फुटबॉल खेलता है, जबकि अफ्रीकी चैंपियन माली मुक्तप्रवाह वाले आक्रामक खेल का जादूगर है. 

20:00 (IST)

स्पेन और माली के बीच दूसरा सेमीफाइनल शुरू.

18:59 (IST)

 इंग्लैंड ने पहली बार फीफा अंडर-17 विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई. ब्राजील का सपना टूटा.

दूसरा सेमीफाइनल स्पेन और माली के बीच खेला जाएगा. इस मैच में जीतने वाली टीम फाइनल में इंग्लैंड से भिड़ेगी.

 इंग्लैंड 3,  ब्राजील 1

18:54 (IST)

इंग्लैंड 3-1 से जीता.

18:45 (IST)

मैच में पांच मिनट का खेल शेष. इंग्लैंड अपने पहले फाइनल के करीब.

18:42 (IST)

ब्रेवस्टर के लगातार तीसरे गोल की वजह से इंग्लैंड का फाइनल में जगह बनाना लगभग तय हो गया है. हाफ लाइन के पास से गेंद लेकर आगे बढ़े इंग्लैंड के फारवर्ड ने  ब्रेवस्टर को ठीक गोल मुख के सामने पास दिया.  ब्रेवस्टर के लिए सुनहरा मौका था. उन्होंने यह गोल 76वें मिनट में दागा. 

18:37 (IST)

ब्रेवस्टर की हैट्रिक

इंग्लैंड 3, ब्राजील 1

18:27 (IST)

दूसरे हाफ के खेल में इंग्लेंड ने अपना दबदबा बनाए रखा. लेकिन 15 मिनट के खेल के बाद ब्राजील ने कुछ अच्छे मूव बनाए. उसकी ओर से ब्रेनर ने एक मौके पर इंग्लैंड के गोलकीपर की कड़ी परीक्षा ली. इसके ठीक बाद ब्राजील ने एक बदलाव किया. ब्रेनर की जगह यूरी अल्बर्टो को लाया गया.

18:04 (IST)

दूसरे हाफ का खेल शुरू.

17:56 (IST)

पहले सेमीफाइनल में दूसरे हाफ का खेल शुरू होने में थोड़ी देर.

17:52 (IST)

पहले हाफ का खेल खत्म. इंग्लैंड खुश होगा कि वह दूसरे हाफ में 2-1 की बढ़त के साथ उतरेगा. स्थानीय प्रशसंकों की हौसलाअफजाई ब्राजील को अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करेगी.

17:47 (IST)

पहला हाफ खत्म होने से सात मिनट पहले ब्रेवस्टर ने इंग्लैंड को फिर बढ़त दिला दी.  ब्रेवस्टर को ब्रेजाओ से पास मिला, जिस पर उन्होंने कोई चूक नहीं की.

इंग्लैंड 2, ब्राजील 1

17:42 (IST)

इंग्लैंड का दूसरा गोल

इंग्लैंड 2, ब्राजील 1

17:30 (IST)

21वें मिनट में वेस्ली ने ब्राजील के लिए बराबरी का गोल किया. यह गोल  पिछड़ने के बाद ब्राजील की ओर से हुए लगातार हमलों का परिणाम था. वेस्ली को ठीक गोल के सामने गेंद मिली, जिस पर उन्होंने कोई गलती नहीं की.
 ब्राजील 1, इंग्लैंड 1,  

17:22 (IST)

गोल

ब्राजील ने गोल दागकर मैच में बराबरी की

17:18 (IST)

 इंग्लैंड के लिए एक बार फिर ब्रेवस्टर ट्रंप कार्ड साबित हुए. 10वें मिनट में गोल के सामने मिली गेंद पर ब्रेवस्टर पहले प्रयास में चूके. ब्राजील के गोलकीपर ने अच्छा बचाव किया, लेकिन दूसरे शॉट पर वह असहाय होकर गेंद को गोल में जाता देखते रहा. 

 इंग्लैंड 1,  ब्राजील 0

17:13 (IST)

पहला गोल

 इंग्लैंड ने 1-0 से बढ़त दिलाई

16:55 (IST)

एक बार फिर साल्टलेक स्टेडियम पर हजारों की तादाद में दर्शक ब्राजील के साथ होंगे. यहां के फुटबॉलप्रेमी हमेशा से ब्राजील के समर्थक रहे हैं.

16:53 (IST)

पहला सेमीफाइनल शुरू होने में थोड़ा ही वक्त. इंग्लैंड और ब्राजील के खिलाड़ी मैदान पर.

12:13 (IST)

पहला सेमीफाइनल इंग्लैंड और ब्राजील के बीच खेला जाएगा, वहीं दूसरा सेमीफाइनल स्पेन और माली के बीच होगा

पहला सेमीफाइनल

ब्राजील बनाम इंग्लैंड


फुटबॉल की महाशक्ति ब्राजील का सामना फीफा अंडर-17 विश्व कप के सेमीफाइनल में बुधवार को आत्मविश्वास से ओतप्रोत इंग्लैंड से होगा तो इस खेल के दीवाने कोलकाता के लोगों को रोमांचक खेल की सौगात मिलने की गारंटी रहेगी.

 ब्राजील क्वार्टर फाइनल में जर्मनी से हारने से बाल-बाल बचा. करीब 60000 दर्शकों के सामने खेले गए मैच में ब्राजील को गोल करने में 70 मिनट लगे. वेवरसन और पोलिन्हो के दो गोल की मदद से ब्राजील ने जीत दर्ज की, जबकि जर्मनी ने पहले हाफ में ही बढ़त बना ली थी.

एक बार फिर साल्टलेक स्टेडियम पर हजारों की तादाद में दर्शक ब्राजील के साथ होंगे. पेले की 1977 की कोलकाता यात्रा के बाद से यहां के फुटबॉलप्रेमी हमेशा से ब्राजील के समर्थक रहे हैं.

दूसरा सेमीफाइनल

स्पेन बनाम माली

कलात्मक खेल का महारथी स्पेन फीफा अंडर-17 विश्व कप सेमीफाइनल में मंगलवार को आक्रामक तेवरों वाले माली से भिड़ेगा तो यह फुटबॉल की दो अलग-अलग शैलियों का मुकाबला होगा.

 यूरो अंडर-17 चैंपियन स्पेन टिकी टाका यानी छोटे छोटे पास वाली फुटबॉल खेलता है, जबकि अफ्रीकी चैंपियन माली मुक्तप्रवाह वाले आक्रामक खेल का जादूगर है. दोनों टीमें पहला मैच हारने के बाद क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं. स्पेन को पहले मैच में दक्षिण अमेरिकी चैंपियन ब्राजील ने हराया, जबकि माली को लातिन अमेरिकी प्रतिद्वंद्वी पराग्वे ने मात दी