view all

जेल जाने से बचे लियोनेल मेसी, 21 महीने की सजा के बदले भरेंगे जुर्माना

एक करोड़ 85 लाख रुपए का भरेंगे जुर्माना

FP Staff

हाल ही में शादी रचाने वाले फुटबॉलर मेसी के लिए राहत की खबर आई हैं. अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी लियोन मेसी की टैक्स चोरी के आरोप में 21 महीने जेल की सजा अब जुर्माने में बदल दी गई है. स्पेनी अदालत ने शुक्रवार को यहां मेसी और उनके पिता की सजा को जुर्माने में बदल दिया. उनके पिता को 15 माह जेल की सजा दी गई थी.

अब मेसी को दो लाख, 52 हजार यूरो यानी लगभग एक करोड़, 85 लाख रुपये और उनके पिता को एक लाख, 80 हजार यूरो यानी लगभग एक करोड़, 30 लाख रुपये जुर्माने के तौर पर भरने होंगे.


मेसी पर आरोप था कि 2007 से 2009 के तस्वीरों के अधिकार से उन्होंने जो पैसा कमाया उस पर उन्होंने टैक्स नहीं चुकाया. उन पर आरोप था कि उन्होंने इस कमाई के पैसे को दूसरे देशों में रखा. एक दावे के मुताबिक इस दौरान तस्वीरों से उन्हें एक करोड़ यूरो से भी अधिक की कमाई हुई.

सुनवाई के दौरान मेसी ने अदालत को बताया कि उन्होंने वित्तीय मामलों में अपने पिता पर पूरा भरोसा दिखाया और उन्हें कुछ भी पता नहीं कि उनकी कमाई का प्रबंधन कैसे किया जाता था.

आपको बता दें कि स्पेन में ही एक और स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियाने रोनाल्डो  भी टैक्स चोरी के मामले में फंसे हुए हैं.