view all

मेसी के फैन का शव नदी से हुआ बरामद, क्रोएशिया के खिलाफ अर्जेंटीना की हार के बाद से था लापता

लियोनेल मेसी की अर्जेंटीना के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गायब हुए केरल के 30 साल के दीनू एलेक्स का पार्थिव शरीर रविवार को कोट्टायम के मीनाचिल नदी में पाया गया

FP Staff

फीफा वर्ल्ड कप 2018 में लियोनेल मेसी की अर्जेंटीना के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गायब हुए केरल के 30 साल के दीनू एलेक्स का पार्थिव शरीर रविवार को कोट्टायम के मीनाचिल नदी में पाया गया. तलाशी के दौरान टीम के साथ गए खोजी कुत्ते ने घर के पीछे नदी तट की तरफ दौड़ लगाई. शनिवार से पुलिस वहां नदी में सर्च ऑपरेशन में जुट गई थी. रविवार को सुबह दीनू का शव वहां से बरामद हुए.

एलेक्स शुक्रवार को अर्जेंटीना और क्रोएशिया के बीच हुए मैच के बाद से लापता थे. लापता होने से पहले उनके घर से सूसाइड नोट मिला जिसमें उन्होंने लिखा था कि 'मेरे जीवन में अब देखने को कुछ नहीं बचा है, मैं मौत की ओर बढ़ रहा हू. मेरी मौत का जिम्मेदार कोई नहीं है.'


एलेक्स ने कभी फुटबॉल नहीं खेला लेकिन वह बहुत बड़े मेसी फैन थे. वो एक प्राइवेट फर्म में अकाउंटेंट की नौकरी कर रहे थे. मैच से पहले उन्होंने अपने साथ काम करने वाले लोगो से कहा था कि क्रोएशिया के खिलाफ मैच में अर्जेंटीना जीत हासिल करेगी और उनके हीरो लियोनेल मेसी गोल करेंगे. इस मैच में मेसी कोई गोल नहीं कर पाए और क्रोएशिया ने 3-0 से अर्जेंटीना को मात दी. एलेक्स के पिता ने कहा कि रात 11:30 उन्होंने उसे आखिरी बार मैच देखते हुए देखा था उसके बाद सुबह से ही वह लापता हो गए थे.