view all

EFL जासूसी के मामले में लीड्स यूनाएडेड पर लगा जुर्माना

10 जनवरी को होने वाले मुकाबले से पहले पकड़ा गया था जासूस

FP Staff

लीड्स यूनाईटेड पर अपनी विरोधी टीम की जासूसी का प्रयास करने के लिए 200000 पाउंड्स (259000 डॉलर) का जुर्माना और फटकार लगाई गई है. लीड्स का हालांकि कोई अंक नहीं काटा गया है जिससे टीम की प्रीमियर लीग में जगह बनाने की उम्मीदें बरकरार हैं.


अनुभवी मैनेजर मार्सेलो बील्सा ने पिछले महीने डर्बी के खिलाफ मैच से पूर्व ट्रेनिंग मैदान पर जासूसी के लिए किसी को भेजने की बात स्वीकार की थी जिसके बाद लीड्स को इंग्लिश फुटबाल लीग की जांच का सामना करना पड़ा था.

यह वाकिया 10 जनवरी का का है जब इन दोनों टीमों के बीच मुकाबला खेला जाने वाला था. इस दौरान डर्बी के प्रैक्टिस ग्राउंड के पास क संदेहास्पद व्यक्ति घूमते हुए पाया गया था जो बाद में लीड्स का जासूस निकला.

हालांकि लीड्स पर पाबंदी भले ही नहीं लगाई गई हो लेकिन अब उसके ऊपर इस बात की पाबंदी जरूर है कि उसके खिलाड़ी और टीम ऑफिशियल्स किसी भी मैच के 72 घंटे पहले तक अपनी विरोधी टीम की प्रैक्टिस को नहीं देख सकते हैं . हां अगर उन्हें यह प्रेैक्टिस देखने के लिए आमंत्रित किया जाता है तो फिर बात अलग है. लेकिन इसके अलावा उन्हें  विरोधी खेमे में जाने की इजाजत कतई नहीं होगी.