view all

Korea Republic vs Germany, Highlights, FIFA World Cup 2018 : कोरिया ने जर्मनी को 2-0 से शिकस्त दी

जर्मनी की आगे की डगर ग्रुप एफ की अन्य टीमों की तरह अगर-मगर में फंसी हुई है

FP Staff
21:39 (IST)

ग्रुप-एफ में आज खेले गए दूसरे मैच में स्वीडन ने मेक्सिको को 3-0 से करारी शिकस्त दी. स्वीडन ने 12 साल बाद अगले दौर में प्रवेश दिया है. वहीं मेक्सिको भी हार के बावजूद नॉकआउट दौर में स्थान हासिल करने में सफल रही है. मेक्सिको की कोशिश इस मैच में स्वीडन को हराकर ग्रुप स्तर पर शीर्ष पर बने रहने की थी लेकिन स्वीडन ने उसकी इस उम्मीद को पूरा नहीं होने दिया

21:35 (IST)

21:35 (IST)

21:34 (IST)

मौजूदा विजेता जर्मनी फीफा विश्व कप के 21वें संस्करण से बाहर हो गया. दक्षिण कोरिया ने ग्रुप-एफ के मैच में बुधवार को कजान एरिना में जर्मनी को 2-0 से हराकर स्तब्ध कर दिया. नॉकआउट दौर में स्थान हासिल करने के लिए जर्मनी को हर हाल में ये मैच जीतना था. लेकिन वो ऐसा नहीं कर सका

21:29 (IST)

कोरिया ने जर्मनी को 2-0 से हराकर शान से विदाई ली

21:27 (IST)

दूसरा गोल 90 प्लस 6 मिनट में सोन ने किया

21:26 (IST)

कोरिया ने इंजुरी टाइम में एक और गोल कर दिया, उसकी बढ़त 2-0 की हो गई है

21:22 (IST)

अंतिम पलों में जब कोरिया ने गोल कर दिया तो वो ऑफ साइड करार दिया गया, लेकिन बाद में रेफरल के बाद उसे गोल में बदल दिया गया

21:20 (IST)

अंतिम क्षणों में जर्मनी के मैट्स हमल्स ने छह गज की दूरी से हेडर लगाया जो मामूली अंतर से निशाने से चूक गया. सिर्फ वह ही नहीं इस टीम के लाखों फैंस इस पर यकीन नहीं कर पा रहे होंगे

21:17 (IST)

हालांकि मैच के पेस में कोई कमी नहीं आई है लेकिन जर्मनी की कोई कोशिश भी रंग नहीं ला रही है. कोरियाई टीम ने भी काउंटर अटैक पर कुछ मौके बनाए, मैच का अंतिम समय चल रहा है

21:10 (IST)

जर्मनी के मारियो गोमेच का एक साफ गोल होने का मौका ने कोरिया ने नहीं बनने दिया. इसके बाद जर्मन फैंस की निराशा देखने लायक थी. लगता है मानो आज भाग्य मौजूदा चैंपियन के साथ नहीं है

21:07 (IST)

मेक्सिको के एडसन अल्वारेज ने ओन गोल कर लिया. इस तरह स्वीडन अब 3-0 से आगे हो गया है. ये गोल 74वें मिनट में हुआ

21:03 (IST)

कोरियाई टीम अब 4-2-3-1 के प्रारूप से खेल रही है. 70 मिनट का खेल हो चुका है, लेकिन कोरिया जर्मनी को गोल करने का कोई मौका नहीं दे रहा है. इस बीच में वो भी मौके तलाश रहा है लेकिन उसके पास फिनिशिंग टच की कमी है

20:57 (IST)

स्वीडन ने मेक्सिको पर 2-0 से बढ़त बना ली है. अब समय आ गया है जब जर्मनी को भी खाता खोल लेना चाहिए. दूसरे हाफ में अभी 20 से थोड़ा अधिक का ही खेल हुआ है. निश्चित तौर पर उसके पास समय है, लेकिन वो तेजी से हाथ से निकल रहा है

20:51 (IST)

20:49 (IST)

ग्रुप एफ के दूसरे मैच में 50वें मिनट में लुडविग ऑगस्टिंसन ने स्वीडन को 1-0 से बढ़त दिला दी

20:44 (IST)

दूसरे हाफ की शुरुआत जर्मनी के बड़े हमले के साथ हुई. लियोन गोरेट्ज्का ने करीब से एक हेडर लगाया जो कोरिया के जो हियोनवू ने बचा लिया

20:35 (IST)

दूसरे हाफ का खेल शुरू हो गया है

20:26 (IST)

20:20 (IST)

इसी ग्रुप के दूसरे मैच में मेक्सिको और स्वीडन के बीच पहले हाफ का खेल भी बिना गोल के समाप्त हो गया. इस ग्रुप के दोनों मैच एक साथ खेले जा रहे हैं

20:16 (IST)

पहले हाफ में इंजरी टाइम का खेल चल रहा है. यानी पहला हाफ गोलरहित रहा. ये स्थिति जर्मनी के लिए अच्छी नहीं है

20:15 (IST)

इसके बाद हालांकि मैट हमल्स ने जर्मनी के लिए अभी तक का सर्वश्रेष्ठ मौका उपलब्ध कराया, लेकिन कोरिया के जो हनीवू ने उसे नाकाम कर दिया

20:13 (IST)

पहले हाफ में पांच मिनट का खेल बचा है और जर्मनी अभी भी खाता खोलने के लिए संघर्ष कर रहा है. हालांकि गेंद पर उसका पजेशन भी कोरिया के मुकाबले ज्यादा है लेकिन वो मिले मौकों को गोल के अवसरों में बदलने में सफल नहीं हो पा रहा है

20:10 (IST)

साउथ कोरिया की टीम ने भले ही इस विश्व कप में एक भी मैच में जीत हासिल नहीं की है और वह पहले ही बाहर हो चुकी है. लेकिन इस मैच में उसका लक्ष्य जीत के साथ सम्मानपूर्वक अपने विश्व कप अभियान का समापन करने का है. इसी वजह से मौजूदा विजेता जर्मनी के लिए साउथ कोरिया के खिलाफ अंतिम ग्रुप मैच मुश्किल हो गया है.

20:06 (IST)

निक्लास सुइले और लियोन गोरेट्ज्का के विश्व कप में पदार्पण के साथ अब केवल जर्मनी की ओर से मैथियस गिंटर एकमात्र ऐसे खिलाड़ी रह गए हैं, जो इस विश्व कप में मैदान पर नहीं उतरे हैं

20:02 (IST)

निक्लास सुइले और लियोन गोरेट्ज्का जर्मनी की ओर से विश्व कप में खेलने वाले क्रमश 221वें और 222वें खिलाड़ी बन गए. केवल ब्राजील (259) और इटली (228) ही ऐसी टीमें हैं जिनकी ओर से इससे ज्यादा खिलाड़ियों ने विश्व कप में भाग लिया हो

19:59 (IST)

जर्मनी की ओर से मेसुत ओजिल, टिमो वेर्नर, मार्को रीयूस और लियोन गोरेट्ज्का लगातार हमले कर रहे हैं. जर्मनी ने अपने खेल से कोरिया पर दबदबा बना रखा है लेकिन पहले हाफ का आधा खेल होने के बाद भी कोई गोल देखने को नहीं मिला है

19:55 (IST)

23 वें मिनट में कोरिया के जेएस ली को यलो कार्ड दिखाया गया

19:54 (IST)

18वें मिनट में कोरिया को फ्री किक मिली, जिसे जू वू यंग ने लिया. उस पर जर्मन गोलकीपर मैनुएल नूएर ने एक बारगी तो कोरिया को गोल भेंट में दे दिया होता लेकिन वो बाल बाल बच गया. हालांकि मैनुएल नूएर जैसे विश्व स्तरीय गोलकीपर से इस तरह की उम्मीद नहीं की जा सकती थी

19:45 (IST)

कोरिया ने पूरी तरह से रक्षात्मक रवैया अपनाया हुआ है. उसके चार खिलाड़ी पीछे खेल रहे हैं जबकि सोन अकेले आगे हैं. उनका साथ देने के लिए कू हैं जो उनके ठीक पीछे की लाइन में खेल रहे हैं

पहले मैच में मेक्सिको से हार के बाद दूसरे मैच में टोनी क्रूस के गोल के रूप संजीवनी पाने वाले जर्मनी की आगे की डगर ग्रुप एफ की अन्य टीमों की तरह अगर-मगर में फंसी हुई है और ऐसे में दक्षिण कोरिया के खिलाफ मैच में छोटी सी भी चूक मौजूदा चैंपियन को भारी पड़ सकती है. क्रूस ने स्वीडन के खिलाफ दूसरे हाफ के इंजुरी टाइम के पांचवें मिनट में गोल करके जर्मनी को 2-1 से जीत दिलाई लेकिन टीम को अब भी मेक्सिको के खिलाफ 0-1 से हार कचोट रही है.

जोकिम लियु की टीम को अगर विश्व कप के पहले दौर में बाहर होने वाली मौजूदा चैंपियन टीमों की सूची में छठे स्थान पर नाम दर्ज कराने से बचना है तो उसे दक्षिण कोरिया के खिलाफ पिछली गलतियों को भुलाकर नए सिरे से शुरुआत करनी होगी. जर्मनी की टीम 1938 के बाद से पहले दौर से बाहर नहीं हुई है लेकिन ग्रुप एफ में स्थिति बड़ी जटिल बनी हुई है. मेक्सिको के छह अंक हैं लेकिन उसकी नॉकआउट में जगह पक्की नहीं है जबकि दक्षिण कोरिया का एक भी अंक नहीं है लेकिन वह भी अंतिम-16 में पहुंचने की दौड़ में बना हुआ है.


स्वीडन बनाम मेक्सिको

पिछले मैच में जर्मनी के हाथों आखिरी क्षणों में गोल गंवाने के कारण ‘करो या मरो’ की स्थिति में पहुंचे स्वीडन को विश्व कप के नॉकआउट में पहुंचने के लिए बुधवार को अच्छी फार्म में चल रहे मेक्सिको पर कम से कम दो गोल के अंतर से जीत दर्ज करनी होगी. स्वीडन पिछले मैच में जर्मनी से ड्रॉ कराने की स्थिति में था, लेकिन टोनी क्रूस ने दूसरे हाफ के इंजुरी टाइम में गोल कर दिया. इससे स्वीडन यह मैच 1-2 से हार गया जिससे उसके अब दो मैचों में तीन अंक हैं. स्वीडन ने अपने पहले मैच में दक्षिण कोरिया को 1-0 से हराया था. मेक्सिको ग्रुप एफ में अब तक अपने दोनों मैच जीतकर शीर्ष पर है लेकिन उसकी भी अंतिम-16 में जगह पक्की नहीं हुई है क्योंकि मंगलवार को होने वाले एक अन्य मैच में अगर जर्मनी की टीम दक्षिण कोरिया को हरा देती है तो फिर तीन टीमों के समान छह - छह अंक हो जाएंगे और ऐसे में गोल अंतर महत्वपूर्ण बन जाएगा.